इराक: ट्रक बम विस्फोट में 70 की मौत, कई जख्मी, कर्बला से लौट रहे थे श्रद्धालु

इराक में एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में गुरुवार को 70 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से जयादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Update:2016-11-25 00:47 IST

फोटो सौजन्य: REUTERS

हिल्ला: इराक में एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में गुरुवार को 70 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर लोग इरानी श्रद्धालु थे। ये श्रद्धालु कर्बला से लौट रहे थे। यह विस्फोट बगदाद से 120 किमी दूर शोमाली स्थित पेट्रोल स्टेशन पर हुआ। इस धमाके में मारे गए लोगों में इराकी नागरिकों की संख्या 10 से कम है।

यह भी पढ़ें ... काबुल: शिया मस्जिद में विस्फोट, 28 लोगों की मौत, 45 घायल

-पुलिस के अनुसार, हमले के वक्त शोमाली के पेट्रोल स्टेशन पर श्रद्धालुओं से भरी कम से कम 7 बसें खड़ी थीं।

-बेबीलोन प्रोविंशियल काउंसिल की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलाह अल रेधी ने कहा कि ये श्रद्धालु कर्बला से लौट रहे थे।

-बसों में ज्यादातर ईरान, बहरीन और इराक के श्रद्धालु थे।

इसी साल जुलाई में बगदाद में हुए दो बड़े हमले

-इसी साल जुलाई में भी इस्लामिक स्टेट ने बगदाद में दो बड़े हमले किए थे।

-4 जुलाई को बगदाद के कराड के विस्फोटक से लदे पिकअप ट्रक को सुसाइड बॉम्बर ने उड़ा दिया।

-इसी दिन उत्तरी शाब इलाके में भी बम विस्फोट हुआ था। इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

Tags:    

Similar News