अभी-अभी फिर दागे गए 2 रॉकेट: अमेरिका में मचा हड़कंप, कई घायल

गौरतलब है कि इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण तनाव बढ़ गया है, तीसरे विश्वयुद्ध के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो महीनों में अमेरिकी दूतावास और प्रतिष्ठानों को 14वीं बार निशाना बनाया गया।

Update:2020-01-06 10:50 IST

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान में चल रही तनातनी के बीच एक बार फिर अमेरिका के बगदाद अमेरिकी दूतावास के निकट दो रॉकेट दागे गए। बता दें कि इसके पहले भी चार राकेट दागे गए थे जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दिया था। ​

गौरतलब है कि इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण तनाव बढ़ गया है, तीसरे विश्वयुद्ध के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो महीनों में अमेरिकी दूतावास और प्रतिष्ठानों को 14वीं बार निशाना बनाया गया।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी इस देश ने फिर किया हमला, अमेरिका ने भारत से की बातचीत

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘ग्रीन जोन’ में रविवार को दो रॉकेट गिरे। ‘ग्रीन जोन’ में लगातार दूसरी रात रॉकेट दागे गए हैं। हालांकि अभी तक इस पर अमेरिका की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जानकारी के अनुसार तीसरा रॉकेट ‘ग्रीन जोन’ के बाहर एक मकान में गिरा, जिसके कारण चार लोग घायल हो गए। हालांकि इस हमले में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

ट्रंप ने दी थी धमकी

राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर ईरान अमेरिकी जवानों या संपत्ति पर हमला करता है तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को पर जोरदार हमला करेगा।

अमेरिका ने भारत से की बातचीत

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और जनरल सुलेमानी से जुड़े फैसले के बारे में भारत को सूचित किया। इसके अलावा भारत और अमेरिका ने पश्चिम एशिया में पैदा हुए तनाव पर भी चर्चा की।

दूसरी बार अमेरिकी दूतावास पर हुआ हमला

इससे पहले शनिवार की रात को बगदाद में अमेरिकी दूतावास और एयरफोर्स बेस पर रॉकेट से हमला किया गया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ग्रीन जोन के बाहर एक तीसरा रॉकेट भी आकर गिरा, जिसका शिकार एक परिवार हो गया। इस घटना में 4 लोग घायल हो गये।

ये भी पढ़ें—ये अस्पताल हैं या कब्रिस्तान ?

दरअसल, बीते दिन शुक्रवार को अमेरिका के एयरस्ट्राइक में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिका ने ईरान समर्थित संगठन हशद अल शाबी को भी कल शनिवार को इराक में निशाना बनाया। जिसके बाद शनिवार रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास और एयरफोर्स बेस पर रॉकेट से हमला किया गया है।

Tags:    

Similar News