सीरिया के मयादीन में ISIS की जेल पर हवाई हमला, 57 की मौत
सीरिया के अल-मयादिन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा संचालित एक जेल पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले से करीब 57 लोग मारे गए।
बेरूत: सीरिया के अल-मयादिन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा संचालित एक जेल पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले से करीब 57 लोग मारे गए।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने मंगलवार को कहा कि हवाई हमलों में 42 नागरिक, 15 सुरक्षाकर्मी और इस्लामिक स्टेट के कैदी मारे गए।
एसओएचआर ने कहा कि जेल में नागरिकों और आईएस आतंकवादियों सहित लगभग 100 लोग बंद थे। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
यह इमारत जेल में तब्दील होने से पहले सीरिया में अल-कायदा से संबद्ध संगठन के नेता का घर था, जिसकी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। इस इमारत के एक हिस्से में नागरिकों को बंद किया जाता था और दूसरा हिस्सा आईएस के सदस्यों के लिए था।
--आईएएनएस