US Election Result 2024 : बिडेन अकेले, कमला चुप, समर्थक रुआंसे
US Election Result 2024 : अमेरिका के चुनाव में सभी अनुमानों को धता बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है।;
US Election Result 2024 : अमेरिका के चुनाव में सभी अनुमानों को धता बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है। रिपब्लिकन समर्थक मीडिया और आम जन खुशी से उछल रहे हैं, वहीं डेमोक्रेट समर्थक मीडिया शान्त है जबकि पार्टी समर्थकों में शोक जैसा माहौल है। कमला हैरिस ने चुप्पी साध ली है। राष्ट्रपति बिडेन कहीं नजर नहीं आ रहे। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम और मजाकिया कमेंट्स की बाढ़ ले आये हैं।
कहां गए बिडेन
जो व्यक्ति कभी राजनीतिक मंच पर छाया हुआ था वही अब खुद मात्र एक दर्शक हो गया। यह बिडेन के लिए एक बड़े बदलाव का दिन रहा है।जब करोड़ों अमेरिकी चुनाव नतीजों पर नजर गड़ाए हुए थे वहीं राष्ट्रपति जो बिडेन ने लोगों की नज़रों से दूर, व्हाइट हाउस में थे। बिडेन अपने परिवार और करीबी सलाहकारों के साथ व्हाइट हाउस में ही नतीजे देखते रहे।
कहीं जश्न कहीं उदासी
अमेरिका में ट्रम्प के समर्थकों ने जगह जगह जश्न मनाया। लोग सड़कों पर ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन में झंडे लहराते नजर आए। बार और रेस्तरां में ट्रम्प समर्थक एक दूसरे से गले मिलते और नाचते देखे जा रहे हैं। वोटों की गिनती पर नजर रखने वाले पार्टी समर्थक खुशी से झूम रहे हैं। वहीं कमला हैरिस के समर्थकों में उदासी और मायूसी है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में बड़े स्क्रीन पर नतीजे देख कर कुछ लोग रो रहे थे तो वहीं अन्य ग्रुप नाच रहा था।
डेमोक्रेट्स ने निकाली भड़ास
डेमोक्रेट सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैरी सिसन ने एक्स पर पोस्ट किया : "यह देखना वाकई निराशाजनक है कि कितने लोगों ने अपराधी, बलात्कारी, धोखेबाज़ को वोट दिया, जो लगातार झूठ बोलता है। आज कई अमेरिकियों ने अपने साथी अमेरिकियों को निराश किया है।आज अमेरिकी शालीनता नष्ट हो गई।"
लेखक और निर्देशक ज़ैक बोर्नस्टीन ने एक्स पर पोस्ट किया : "अब हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो ट्रम्प जैसे व्यक्ति को फलने-फूलने की अनुमति देता है। ये क्या हो रहा है?"
वाशिंगटन पोस्ट के जोनाथन केपहार्ट ने ट्रम्प की जीत पर कहा, "क्या अमेरिकी लोगों ने लोकतंत्र को छोड़ दिया है।"
लिंकन प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक स्टीव श्मिट ने एक्स पर पोस्ट किया : "फासीवाद अमेरिका में आ गया है।"
खूब उड़ रहा मजाक
एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया "कमला, आप अपने जीते हुए कैंडिडेट्स को लेकर किसी रिसॉर्ट में चली जाइये ताकि दलबदल न होने पाए।"
अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर हिंदी में लिखा : "हार गए तो क्या? जीतने का लक्ष्य बन गया! जीतते रहते तो बढ़ने का लक्ष्य कैसे बनता!"
कंगना रानौत ने कमला हैरिस और उनके लिए प्रचार करने वाले सेलेब्रिटीज पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा : "क्या आप जानते हैं कि जब इन जोकरों ने कमला का समर्थन किया तो उनकी रेटिंग में भारी गिरावट आई, लोगों को लगा कि वह ऐसे लोगों के साथ घूमने वाली तुच्छ, भड़कीली और अविश्वसनीय हैं।"
एक यूजर ने लिखा : गॉड ब्लेस यू, एलन मस्क। ट्विटर को खरीदने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाने और सही राष्ट्रपति ट्रम्प की मदद करने के लिए!