अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे को धमकी भरे पत्र भेजने वाले को होगी सजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे और अन्य लोगों को धमकी भरे पत्र भेजने के मामले में अभियोजकों ने मैसाच्यूसेट्स के रहने वाले दोषी व्यक्ति को तीन वर्ष कारवास की सजा सुनाने की मांग की है।

Update:2019-04-19 17:08 IST

बोस्टन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे और अन्य लोगों को धमकी भरे पत्र भेजने के मामले में अभियोजकों ने मैसाच्यूसेट्स के रहने वाले दोषी व्यक्ति को तीन वर्ष कारवास की सजा सुनाने की मांग की है।

डेनियल फ्रिसिएलो (25) को शुक्रवार को बोस्टन संघीय अदालत में सजा सुनाई जानी है। उसे अक्टूबर में दोषी ठहराया गया था।

यह भी पढ़ें.....‘गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर’ भारत में 31 मई को प्रदर्शित होगी

फ्रिसिएलो द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को भेजे गए पत्र को बीते साल उनकी पूर्व पत्नी वेनेसा ने खोला था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। और उन्हें कुछ समय के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस पत्र में

सफेद पाउडर पाया गया था।

यह भी पढ़ें.....सूडान के प्रदर्शनकारी नेता असैन्य सत्ताधारी संस्था का उद्घाटन करेंगे

इसके अलावा फ्रिसिएलो ने मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर डेबी स्टेबेनाव को भी पत्र भेजा था। फ्रिसिएलो के वकील ने उसे पांच वर्ष तक निगरानी में रखने की मांग की है,जिसमें एक वर्ष तक नजरबंद रखना शामिल है।

(एपी)

Tags:    

Similar News