ट्रंप शासन में पहली बार अमेरिका युद्धपोत दक्षिण चीन सागर द्वीप के करीब आया

Update:2017-05-25 13:55 IST
अमेरिका युद्धपोत दक्षिण चीन सागर द्वीप के करीब आया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद पहली बार अमेरिकी नौसेना का युद्धपोत चीन द्वारा नियंत्रित विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप के करीब आया है। अमेरिका अधिकारी के अनुसार, यूएस डेवे जहाज बुधवार को स्प्राटली आइसलैंड चेन मिसचीफ रीफ (मानव-निर्मित चीनी द्वीप) के 20 किमी के दायरे में नौसैनिक अभियान की स्वतंत्रता अभियान के तहत पहुंचा।

पेंटागन प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने सीएनएन को बताया, कि 'हम दक्षिण चीन सागर सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नियमित तौर पर अभ्यास करते हैं।' उन्होंने कहा, हम अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में हैं। जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून अनुमति देता है हम वहां हवाई, नौसैनिक अभियान संचालित कर सकते हैं।

चीन बता चुका है उत्तेजक कार्रवाई

बता दें, कि चीन ने इससे पहले ऐसे अभियानों को कानूनों का गंभीर उल्लंघन और जानबूझकर की जाने वाली उत्तेजक कार्रवाई करार दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन ने कहा, कि 'ऐसे अभियान किसी भी एक देश या किसी एक देश के समुद्री क्षेत्र के बारे में नहीं है।'

Tags:    

Similar News