भारत में फाइजर की वैक्सीन की मंजूरी को लेकर उठा सवाल, कंपनी और केंद्र सरकार आमने-सामने

अमेरिकी दवा कंपनी भारत में वैक्सीन के उपयोग को लेकर कानूनी सुरक्षा की मांग के कारण केंद्र सरकार और फाइजर दवा कंपनी एक दूसरे के सामने हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-05-23 08:33 IST
 वैक्सीन (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया) 

Corona Vaccine: अमेरिकी दवा कंपनी भारत में कोरोना वैक्सीन( vaccine) के उपयोग को लेकर कानूनी सुरक्षा की मांग को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) और फाइजर (Pfizer)दवा कंपनी एक दूसरे के सामने हैं। दरअसल भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माता को किसी दुष्प्रभाव के मुआवजे के लिए कोई सुरक्षा नहीं दिया गया। फाइजर दवा कंपनी ने वैक्सीन की डोज जिन राज्यों में पहले दी जा रही हैं वहां पर कुछ शर्ती रखी है। इसमें अमेरिका और ब्रिटेन भी शामिल है।

सूत्रों की माने तो भारत सरकार और फाइजर के साथ जो समस्या है वह बॉन्ड को लेकर है। माना जा रहा है कि कानूनी सुरक्षा को लेकर भारत में फाइजर की वैक्सीन को लेकर अनुमती को लेकर यह विवाद हुआ है। दरअसल क्षतिपूर्ति बॉन्ड को लेकर यह मामला सामने आया है। आप सभी जानते हैं कि भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों का कहना है कि इस तरह की कोई बात होती तो वह फाइजर से सवाल नहीं करेगें। बल्कि केंद्र सरकार की इसकी जिम्मेदारी है। न कि कंपनी की। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो न्यूज एजेंसी ने बताया कि भारत और फाइजर वैक्सीन सौदै को लेकर सुरक्षा को लेकर बातचीत चल रहे हैं। इस समय भारत को कोरोना वैक्सीन डोज की खास जरूरत है। क्योंकि भारत में अभी भी दो लाख से अधिक कोरोना एक्टिन केस है।

जानकारों की माने तो भारत के विदेश मंत्री ने फाइजर की चिंताओं को कम करने के लिए आने वाले हफ्तों में अमेरिका का दौरा करने वाले है। इस दौरे के बाद भारतीय विदेश मंत्री फाइजर के मुकदमों की सुरक्षा पेश कर सकते हैं। इसके बदले में फाइजर कंपनी भारत में अपनी वैक्सीन को वितरित करने के मदद मुहैया करा सकती है। बता दें कि क्षतिपूर्ति बॉन्ड को लेकर चर्चा की जा रही है। इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं मिला है। फाइजर के एक प्रवक्ता का कहना है कि भारत और उनके बीत बातचीत हो रही है। हालांकि की ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News