Russia: पुतिन को उत्तराधिकारी की चिंता, बॉडीगार्ड को दे सकते हैं मौका

Update: 2016-02-07 08:56 GMT

रूस: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी है। यही वजह है पुतिन अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में जुटे गए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पुतिन एलेक्सेई ड्यूमिन को भविष्य के राष्ट्रपति के तौर पर आगे बढ़ा सकते हैं। फिलहाल अभी वो उप-रक्षामंत्री के पद पर हैं। पुतिन ने एलेक्सेई को तुला क्षेत्र के गवर्नर की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलेक्सेई रूस की स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के कमांडर भी रह चुके हैं। एलेक्सई पुतिन के बॉडीगार्ड भी रह चुके हैं। ड्यूमिन ने 2014 में ही स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज का भी नेतृत्व किया था, जिसने यूक्रेन को रूसी संसद के अंतर्गत लाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके लिए पुतिन ने उन्हें 'हीरो ऑफ रशिया' अवॉर्ड से नवाजा था। इसके बाद उप-रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।

Tags:    

Similar News