इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर ज्वालामुखी सक्रिय, कई उड़ानें रद्द
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी शुक्रवार रात में सक्रिय हुआ। इससे करीब साढ़े चार मिनट तक लावा और गरम चट्टानें निकलती रहीं जो क्रेटर से करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गईं।
जकार्ता: माउंट अगुंग ज्वालामुखी सक्रिय होने से इंडोनेशिया के दक्षिणी हिस्से में राख फैल जाने के कारण बाली हवाई अड्डा ने विमान परिचालन पर रोक लगा दिया।
ये भी देंखे:न्यायाधीश ने दोषी को सजा के तौर पर सिख धर्म का अध्ययन करने का आदेश दिया
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी शुक्रवार रात में सक्रिय हुआ। इससे करीब साढ़े चार मिनट तक लावा और गरम चट्टानें निकलती रहीं जो क्रेटर से करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गईं।
नौ गांवों में काफी राख गिरा। हालांकि, एजेंसी ने ज्वालामुखी के लिए जारी अलर्ट का स्तर नहीं बढ़ाया है।
ये भी देंखे:अमेरिका में अपने दूतावास का नाम बदल रहा है ताइवान
हवाई परिवहन महानिदेशालय ने कहा कि बाली के चार उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और ज्वालामुखी की राख के कारण पांच उड़ानें रद्द की गई हैं।
(भाषा)