Howdy Modi: ह्यूस्टन क्यों है अहम, देखें क्या हो सकता है खास
बता दें कि यह पहला मौका है, जब किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को 'हाउडी मोदी' नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।
ह्यूस्टन: मोदी-मोदी मोदी-मोदी ये आवाज आज पूरे अमेरिका में अभी थोड़ी देर में गूजेंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?
बता दें कि यह पहला मौका है, जब किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को 'हाउडी मोदी' नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।
इसलिए अहम है ह्यूस्टन...
यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला
यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स
बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम हर नजरिये से भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के लिए अहम है। मोदी के इस कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन शहर को ही क्यों चुना गया और पिछले कुछ दिनों से रिश्तों में खटास के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्यों मान गए इसकी पड़ताल अहम है।
गौरतलब है कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन में हो रहा है जो टेक्सास का एक शहर है। यहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी रहते हैं। ह्यूस्टन के अलावा डलास भी टेक्सास की प्रमुख जगह है। दोनों ही जगह उन टॉप 10 शहर में शामिल हैं जहां भारतीय अमेरिकी लोगों की संख्या अधिक है।
यह भी पढ़ें. होंठों की लाल लिपिस्टिक! लड़कियों के लिए है इतनी खास
यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स
बता दें कि पीएम मोदी न्यूयॉर्क, सेन जोस और वशिंगटन डीसी में भी ऐसे इवेंट्स में शामिल हो चुके हैं। मोदी के हर इवेंट में अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंचे है, साथ ही साथ इसका असर सीधे तौर पर भारतीय राजनीति पर भी पड़ा। इससे लोगों के बीच सीधा संदेश जाता है कि अब विदेश में भारत की छवि बेहतर हो रही है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात...
हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद पीएम संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से बातचीत करेंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की पहली मुलाकात ह्यूस्टन में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' के दौरान होगी, जब ट्रंप इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दूसरी मुलाकात 24 सितंबर को होगी जब दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता के दौरान न्यूयॉर्क में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें
यह भी पढ़ें: होंठों का ये राज! मर्द हो तो जरूर जान लो, किताबों में भी नहीं ये ज्ञान
एक सप्ताह के US का दौरे पर पीएम मोदी...
बता दें कि पीएम मोदी एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे हैं। पहले ही दिन पीएम मोदी ने एनर्जी कैपिटल ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओ से मुलाकात की और 50 लाख टन एलएनजी पर करार हुआ। इसके अवाला पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय, कश्मीरी पंडितों और बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की।