×

Live: 13 हजार से ज्यादा कोविड मौतें, चंडीगढ़ में कोरोना के 82 सक्रिय मामले

एक दिन में 445 मौतें कोविड से होना भी चिंताजनक है। हालाँकि भारत ने कोरोना के इलाज के लिए अब तक दो दवाओं को बिक्री की मंजूरी दे दी है।

Shivani Awasthi
Published on: 22 Jun 2020 5:03 AM GMT
Live: 13 हजार से ज्यादा कोविड मौतें, चंडीगढ़ में कोरोना के 82 सक्रिय मामले
X

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा नए मामले आये। महाराष्ट्र के हालात अभी भी सबसे ज्यादा खराब है। वहीं एक दिन में 445 मौतें कोविड से होना भी चिंताजनक है। हालाँकि भारत ने कोरोना के इलाज के लिए अब तक दो दवाओं को बिक्री की मंजूरी दे दी है। इसमें से एक इंजेक्शन हैं, जो जल्द भारतीय बाजारों में आ जायेगा, तो वहीं एक खाने वाली दवा है, जिसकी कीमत 103 रूपए बताई जा रही है।

Unlock 1.0 - भारत में कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 है, जिसमें 13699 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार 387 है।


Live Updates

चंडीगढ़ में कोरोना के 82 सक्रिय मामले

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 410 है जिसमें 82 सक्रिय मामले हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इलाज के बाद अब तक 322 लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः सदी के महानायक का वादा रहा अधूरा, ग्रामीणों ने खुद बनवाया महाविद्यालय


पिछले 24 घंटों के अंदर आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 443 नए मामले

आंध्र प्रदेश के कोविड कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है, 83 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 9372 मामले सामने आ चुके हैं और 111 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। वहीं, 4435 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।


कोरोना के कारण अभी महाकुंभ मेले को लेकर नहीं लिया गया निर्णय : सीएम त्रिवेंद्र रावत

देश में कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत ने कहा कि कोरोना के चलते हमारे आस-पास की स्थिति लगातार बदल रही है और अभी महाकुंभ मेला 2021 पर कोई निर्णय लेना संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुझाव दिया है कि हमें फरवरी 2021 में महाकुंभ मेले को लेकर अंतिम निर्णय लेना चाहिए।


उत्तराखंड के कोरोना संक्रमण कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोग अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2401 हो गई है, जिसमें से 1511 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 27 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः जगन्नाथ रथ यात्रा को मिली मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट ने बताई ये शर्तें


कर्नाटक में 61 फीसद ठीक होने की दर

हम कोरोना मरीजों के ठीक होने के दर को लगातार 61.39 फीसद तक बनाए हुए हैं और मृत्यु दर 1.49 फीसद पर बनी हुई है। हम 24 घंटे के भीतर संक्रमित मरीजों के संपर्कों को प्रभावी ढंग से ट्रेस कर रहे हैं। इसके अलावार राज्य में आने वालों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री


चीन के खिलाफ दोनों युद्ध जीतेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं - एक सीमा पर और दूसरा चीन के वायरस के खिलाफ। हमारे 20 बहादुर सैनिक पीछे नहीं हटे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।


कोरोना मरीजों को देंगे ऑक्सीपल्स मीटर

दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन लेवल जांच सकेंगे। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


कोरोना से ठीक होने की दर 56 फीसद

विश्व की 17 फीसद आबादी होने के बावजूद हमारे यहां कोरोना वायरस के मामले 5 फीसद से कम हैं। हमारे यहां अब ठीक होने की दर 56 फीसद के आसपास है। दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में हमारे यहां मौत का आंकड़ा 3 फीसद से भी कम है: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल

ये भी पढ़ेंः बारिश बनी आफत: कई जिलों में टूट पड़ी मुसीबत, हजारों जिंदगियां खतरे में


राजस्थान में करीब 15 हजार मामले

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं और कोई नई मौत नहीं हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल 14,997 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग


24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,103 हो गई है।


ओडिशा में 1,562 सक्रिय मामले

ओडिशा में कल कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,303 हो गई है। इशमें से 3,720 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,562 सक्रिय मामले हैं: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ओडिशा

ये भी पढ़ेंःशिक्षक व पशुपालन भर्ती घोटाले पर कांग्रेस आक्रामक, मांगी गिरफ्तारी व बर्खास्तगी


नगालैंड में 69 नए मामले

नगालैंड में 275 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। राज्य में कोरोना ने कुल 280 मामले हैं, जिनमें से 139 सक्रिय हैं और 141 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।


कोरोना पर कर्नाटक में आपात बैठक

बेंगलुरु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः56 बच्चियों को कोरोना पॉजिटिव, प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा


महाराष्ट्र में 1.32 लाख संक्रमित

महाराष्ट्र में 3,870 नए केस मिले महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है। रविवार को 3,870 नए मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 6,170 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 65,744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले 60,161 रह गए हैं।


24 घंटे में 445 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय


देश में मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 25 हजार 228 पहुंच गई है। इसमें से 1,74,387 एक्टिव केस हैं, अब तक 2,37,196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 13,699 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

ये भी पढ़ेंःचीन पर तगड़ा वारः महाराष्ट्र सरकार ने 5000 करोड़ का प्रोजेक्ट छीना


डिप्टी मेयर कोरोना पॉजिटिव

गया नगर निगम के डिप्टी मेयर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से ठंड और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद डिप्टी मेयर का कोरोना टेस्ट किया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।


गोवा में कोरोना से पहली मौत

गोवा में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। 85 वर्षीय महिला जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, एक अस्पताल में उसका निधन हो गया है। मैं नागरिकों को विश्वास दिलाता हूं कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी उपाय कर रहे हैं: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे


पॉल समिति की सिफारिशलागू करने की सलाह

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। गृह मंत्री शाह ने दिल्ली सरकार को पॉल समिति की सिफारिशों को लागू करने की सलाह भी दी।

ये भी पढ़ेंःचीन की चुप्पी का अर्थ क्या है ?


50 हजार की कोरोना से मौत

अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बार्जील में मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है।


2.27 लाख लोग हुए ठीक

रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और तीन सौ से अधिक मरीजों की जान भी चली गई। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है। इनमें से 2,27,755 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 13,254 लोगों की अब तक जान जा चुकी है और 1,69,451 सक्रिय मामले रह गए हैं। इस तरह सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,305 ज्यादा है।


सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बुलाई आपात बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बंगलूरू में बढ़ते कोरोना मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक आपात बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ेंः चीन तनाव: रूस के दौरे पर रक्षा मंत्री, दोस्त से भारत ने जल्दी मांगा ये खतरनाक हथियार


गोवा में कोरोना वायरस की चपेट में आकर पहली मौत

गोवा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बतासा कि कोरोना संक्रमित मॉर्लेम की एक 85 वर्षीय महिला का एक अस्पताल में निधन हो गया है।


सिक्किम में कोरोना के 8 नए मामले

सिक्किम में आठ नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 78 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, लगातार 16वें दिन बढ़े दाम, जानिए नया रेट


इंदौर में कुल 44 नए मामले सामने आए

21 जून को इंदौर में कुल 44 नए मामले सामने आए और 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नए आंकड़े के मुताबिक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4373 हो गई और इनमें से अब तक 3235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं मृतकों की संख्या 201 है।


मुंबई में कोरोना के 1242 नए मामले, 41 की मौत

मुंबई में कोरोना के 1242 नए मामले आने से शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,507 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कुल 41 मौतें हुई हैं जिससे शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 3669 हो गई है। जबकि 29,347 सक्रिय मामले शामिल हैं और 33491 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story