TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जल्द हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन, सरकार ने दिये ये संकेत

देश में कोरोना का संकट जारी है। जिसकी वजह से लॉकडाउन की अवधि को फिर से बढ़ा दिया गया है। इस बीच सरकार ने यह संकेत दिये हैं कि कुछ दिशानिर्देशों के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है।

Ashiki
Published on: 7 May 2020 12:07 AM IST
जल्द हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन, सरकार ने दिये ये संकेत
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट जारी है। जिसकी वजह से लॉकडाउन की अवधि को फिर से बढ़ा दिया गया है। इस बीच सरकार ने यह संकेत दिये हैं कि कुछ दिशानिर्देशों के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए गाइडलाइंस आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चीन में इस रिर्सचर की कर दी गई निर्मम हत्या, करने वाला था कोरोना पर ये बड़ा खुलासा

नितिन गडकरी ने कहा कि परिवहन और राजमार्गों को खोलना जनता के बीच विश्वास पैदा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। उन्होंने बसों और कारों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और हैंड वाश, सैनिटाइजिंग, फेस मास्क जैसे सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने के प्रति आगाह किया।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में भी झूठे दावें कर रही है बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव

साथ ही उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में लोग फंसे हुए हैं। वे वहां से निकलना चाहते हैं और इसलिए जरूरी है कि हवाई सेवा, रेलवे और बस सेवा को शुरू किया जाए। इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए। सरकार भी यही कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: विशेष ट्रेन चलाने पर कर्नाटक सरकार ने मारी पलटी, संकट में फंसे प्रवासी मजदूर

लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंसिग के साथ इन परियोजना का काम शुरू, देखें लिस्ट

विशेष ट्रेन चलाने पर कर्नाटक सरकार ने मारी पलटी, संकट में फंसे प्रवासी मजदूर

पाकिस्तान से आई तबाही: भारत में किसानों के लिए खतरे की घंटी, जल्द होगा रोकना



\
Ashiki

Ashiki

Next Story