×

स्कूल में ब्लास्ट! आतंकियों की इस करतूत ने कश्मीर को दहलाया

केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग 3 महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई नई चाल चली जा रही है।

Harsh Pandey
Published on: 1 Nov 2019 9:57 PM IST
स्कूल में ब्लास्ट! आतंकियों की इस करतूत ने कश्मीर को दहलाया
X

जम्मू /कश्मीर: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई नई चाल चली जा रही है।

यह भी पढ़ें. 250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा

इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि जम्मू और कश्मीर के शोपियां में एक सरकारी स्कूल में आतंकियों ने आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में शनिवार को बोर्ड की परीक्षा होनी थी।

कश्मीर के हालात सामान्य, बौखलाए आतंकी...

उल्लेखनीय है कि आतंकियों का साफ मकसद है कि कश्मीर के हालात सामान्य न हों। आतंकी कश्मीर को लेकर पूरी तरह बौखलाए हैं।

यह भी पढ़ें. जहरीली हवा में जी रहे आप, बचने के लिए करें ये उपाय

31 अक्टूबर से कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश...

बताते चले किं 31 अक्टूबर से कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश हो गया है, और वहां हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले मजदूरों को बनाया था निशाना...

यह भी पढ़ें. सावधान दिल्ली वालों! हेल्थ इमरजेंसी घोषित, अब नहीं सुधरे तो भुगतोगे

army

बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार (29 नवम्बर) को जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में 5 मजदूरों की भी हत्या कर दिया था।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

साथ ही आपको बता दें कि सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे। मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है. मंगलवार को हुए हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया. घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है।

यह भी पढ़ें. चोरी हो गया दिल्ली का ये फुटओवर ब्रिज, है गजब कहानी

यह भी पढ़ें. AK-47 से जवाहर पंडित की हुई थी हत्या! करवरिया बन्धुवों पर आया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story