×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Newstrack Top 10 News: 9 फरवरी की टॉप 10 खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

Newstrack Top 10 News: देश-दुनिया से जुड़ी दिन भर की 10 बड़ी खबरों को आसानी से पढ़ने के लिए पेश है न्यूजट्रैक की 9 फरवरी की टॉप 10 ख़बरों का बुलेटिन। आज की ताजा और बड़ी खबरों को बस एक क्लिक में पढ़ें।

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Feb 2023 9:03 PM IST
Newstrack Top 10 News: 9 फरवरी की टॉप 10 खबरें, एक क्लिक में पढ़ें
X

Newstrack Top 10 News: देश-दुनिया से जुड़ी दिन भर की 10 बड़ी खबरों को आसानी से पढ़ने के लिए पेश है न्यूजट्रैक की 9 फरवरी की टॉप 10 ख़बरों का बुलेटिन। newstrack.com पर फटाफट एक नजर डालें आज की ताजा और बड़ी खबरों को बस एक क्लिक में पढ़ें।

पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस ने 60 साल गड्ढे ही गड्ढे किए'

Budget Session Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (9 फ़रवरी) को राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्ष की नारेबाजी और शोर-शराबे पर कहा कि, ये देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के इतिहास को याद दिलाते हुए एक साथ कई तीर साधे। प्रधानमंत्री मोदी बोले, ये राजनीतिक खेल खेलने वाले लोग बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा, ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं है। नेहरू परिवार की पीढ़ी को 'नेहरू' सरनेम रखने तक पर आपत्ति क्यों है? इस बीच विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी रहा। अडानी समूह विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग को लेकर AAP और BRS सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। बावजूद, पीएम मोदी का संबोधन जारी रहा। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था।

तीन दिन, 34 सत्र, यूपी के विकास पर मंथन

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए शुक्रवार (10 फरवरी) से 3 दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में अपने विचार रखेंगे। तीन दिनों में कुल 34 सत्र आयोजित होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। आखिरी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयोजन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोग्राम यूपी इंवेस्टर समिट में कई देशों से हजारों मेहमानों के आने की उम्मीद है। इस समिट से प्रदेश में उद्योग धंधों का विकास होगा और भारी निवेश आने के साथ रोजगार बढ़ेगा। शहर में मेहमानों की सुख-सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। मेहमानों को यहां बेहतरीन एक्सपीरियेंस मिले, इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

यूपी में पहली से आठवीं तक के स्कूलों की बदली टाइमिंग

UP School Timing: उत्तर प्रदेश में मौसमी बदलाव का असर स्कूलों की टाइमिंग पर भी दिखने लगा है। कड़ाके की सर्दी से राहत मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी स्कूलों का समय पहले की तरह कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूलों के समय को पूर्ववत किया गया है। रायबरेली में स्कूलों का संचालन अब सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होगा। शीतलहर के कारण विद्यालयों का समय 10 बजे से 2 बजे तक किया गया था। ये आदेश रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार (9 फरवरी) को जारी किए।

आज दिल्ली में सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन

Sidharth Kiara Reception : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते मंगलवार को जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने के बाद बी-टाउन के हॉट कपल्स में शामिल हो गए हैं। आज दिल्ली में सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन है। उनकी शादी से लेकर दिल्ली आने तक की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। वैसे तो उनकी शादी एक काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी, लेकिन सिड-कियारा के फैंस उनके इस खास दिन के बारे में और भी ज़्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हन कियारा आडवाणी को लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए।

इंजरी से उबरकर छा गए जडेजा

IND vs AUS Nagpur Test: इंजरी से उबरने के बाद टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा की आज इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी हुई। पांच महीने पहले बैसाखियों पर चलने वाले रवींद्र जडेजा ने आज अपनी फिरकी गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का भेजा घुमा दिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी की कमर तोड़ दी। यह रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी का ही कमाल था कि टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारत को ड्राइविंग सीट पर माना जाने लगा है। जडेजा के पंच की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई जिसके जवाब में भारत ने 1 विकेट पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति पहले दिन ही मजबूत बना ली है। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 56 रनों पर नाबाद हैं।

अमौसी एयरपोर्ट के बाहर लगी लक्ष्मण की मूर्ति

Lucknow Airport Statue: यूपी की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर लक्ष्मण जी की मूर्ति का अनावरण गुरुवार (9 फरवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के बीच लक्ष्मण जी की मूर्ति 'आस्था का प्रतीक' के रूप में स्थापित की गई है। कांस्य से बनी 12 फीट की लक्ष्मण जी की मूर्ति के अनावरण के वक़्त कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। लखनऊ के रास्ते अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को अब राजधानी पहुंचने पर पहले भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के दर्शन होंगे। फिर, वो अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

आर. अश्विन ने रचा इतिहास, एलेक्स कैरी को बनाया 450 वां शिकार

IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर वार्नर और ख्वाजा 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद स्मिथ और मरणास लबुसेन की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। इसके बाद भारतीय स्पिनर ने मोर्चा संभाला तो ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज़ी क्रम लड़खड़ा गया। पहले तीन सफलता रविंद्र जडेजा ने हासिल की। उसके बाद आर. अश्विन ने एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

यूपीसीडा को मिले 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव , 90 हजार करोड़ के 12 एमओयू साइन

UP Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर 10-12 फरवरी को राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पूर्व ही यूपीसीडा ने दिए गए 1 लाख करोड़ के लक्ष्य का 3 गुणा निवेश प्राप्त कर लिया है। स्थिति यह है कि होटल, अस्पताल, लॉजिस्टिक पार्क, वेयरहाउस और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर एमओयू साइन किए जा रहे हैं। अकेले 82 हजार करोड़ रुपए का निवेश लॉजिस्टिक पार्क और वेयरहाउस की स्थापना के लिए होगा। समिट के आयोजन से पूर्व ही तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यूपीसीडा में अमेरिका, हांगकोंग, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात से 90 हजार करोड़ रुपये निवेश के 12 एमओयू साइन हुए है। दावे के मुताबिक इससे 38 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

तीन दिन आगरा में होंगे 20 देशों के प्रतिनिधि

G20 Summit 2023 in Agra: आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को G- 20 देशों के प्रतिनिधि आगरा आ रहे हैं। विदेशी मेहमान 10 फरवरी को आगरा पहुचेंगे। 11 फ़रवरी को आगरा किला का भ्रमण करेंगे। 12 फरवरी को जी 20 डेलीगेट्स ताजमहल का दीदार करने जाएंगे। इस दौरान आगरा किला और ताजमहल में आम पर्यटको को एंट्री नही दी जाएगी। विदेशी मेहमानों की आगवानी करने के लिए ताजनगरी पूरी तरह तैयार है । मेहमानों को फील गुड कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे इंतजाम किये है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह मेहमानों के स्वागत के लिए बोर्ड लगाए गए हैं। जी- 20 मेहमानों के लिए प्रस्तावित रूट पर कदम-कदम पर सुंदरता और हरियाली नजर आ रही है।

चारबाग इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू, 10 मिनट के लिए नहीं देना होगा शुल्क

Lucknow Charbagh Parking: यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके मुख्य एंट्री और एग्जिट पर इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगाए कोई भी वाहन जो रेल परिसर में दाखिल होगा उसे बैरियर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक स्लिप मिल जाएगी। जिसमें वाहन का नंबर और आने-जाने का समय दर्ज हो जाएगा। उसी के अनुसार किराया वसूला जाएगा। लखनऊ स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों के प्रवेश हेतु 05 बिन्दु बनाये गये हैं। जो- आरक्षण भवन के सामने, रिक्शा गली, आरक्षण गली, पूर्वोत्तर रेलवे के सामने मंदिर के निकट एवं कैब-वे मार्ग पर है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story