×

फिल्में, समाज और हम

मनोरंजन मात्र मनोरंजन नहीं होता है, वह मनुष्य की व्यक्तिगत व समष्टिगत भावों को जागृत करने का सशक्त माध्यम भी है। फिल्में भी मात्र मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है।

Shivani Awasthi
Published on: 2 Feb 2021 10:53 PM IST
फिल्में, समाज और हम
X

ओम प्रकाश मिश्र

ओम प्रकाश मिश्र

व्यक्ति, परिवार और समाज एक समुच्चय के रूप में एक्य को प्राप्त करते हैं। व्यक्ति समाज की सबसे मूल इकाई है। परिवार की संकल्पना, व्यक्तियों के समूह की होगी, तभी परिवार की इकाई का गठन हुआ होगा। प्राचीन पाषाण काल से ही प्रारम्भ परिवार-व्यवस्था थी। अत्यन्त विकृत परिवार-व्यवस्था की घृणित कल्पना के, सिद्धान्त में शासक वर्ग के लिए, सम्पत्ति व परिवार के लिए पूर्ण साम्यवाद (यहाँ तक कि पत्नियों का भी साम्यवाद की कल्पना थी) किया था, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए विषवृक्ष हो सकता था। परन्तु व्यक्ति, परिवार की मूल इकाई ही नहीं वरन् परिवार-व्यवस्था के सामंजस्य तथा सौन्दर्य का आधार भी होता है। यही व्यक्ति व परिवार, समाज के निर्माण का तथा विकास का भी कार्य करते है।

समाज के निर्माण व विकास की प्रक्रिया में, भोजन, वस्त्र, आवास की आवश्यकता के उपरान्त चिकित्सा शिक्षा व मनोरंजन की आवश्यकतायें भी जुड़ती गयीं।

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं। समाज में व्यक्तिगत स्तर पर पारिवारिक स्तर पर व समाज के स्तर पर मनोरंजन की महत्ता समय के साथ साथ बढ़ती गयी। जीविकोपार्जन के लिए कठिन परिश्रम के उपरान्त, अवकाश, विश्राम के क्षणों में मनोरंजन अत्यन्त आवश्यक होता ही है।

मनोरंजन मात्र मनोरंजन नहीं होता है, वह मनुष्य की व्यक्तिगत व समष्टिगत भावों को जागृत करने का सशक्त माध्यम भी है। फिल्में भी मात्र मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है। भारतीय परिपेक्ष्य मेंं फिल्मों का जुड़ाव व्यक्ति, समाज, राष्ट्र से कुछ अधिक ही है। भारतीय जनमानस, कुछ मामलों में पाश्चात्य देशो से इस अर्थ में अलग है कि वह कुछ ज्यादा भावना प्रधान जीवन जीता है।

पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’

भारतीय सिनेमा के आदि पुरूष दादा साहब फाल्के की पहली फिल्म ‘‘राजा हरिश्चन्द्र’’ थी यह फिल्म वर्ष 1913 में प्रदर्शित हुई थी। वह समय मूक फिल्मों का था। आरम्भ में पौराणिक व ऐतिहासिक फिल्में ज्यादा बनी थी। यद्यपि ऐसा माना जाता है कि बाॅलीवुड की फिल्मों पर हाॅलीवुड की एक्शन प्रधान फिल्मों का प्रभाव देखा गया था।

मूक फिल्मों के बाद ध्वनि के साथ, वाली फिल्में बनी, इस कड़ी में पहली ध्वनि सहित फिल्म ‘‘आलम आरा’’ 1931 में प्रदर्शित हुई थी। वास्तव में दृश्य- श्रव्य माध्यम का संयुक्तीकरण; एक क्रान्तिकारी विकास था।

क्षेत्रीय फिल्मों में पहली बंगला फिल्म ‘‘नल दमयंती’’ 1917 तथा दक्षिण भारतीय फिल्मों में ‘‘कीचक वधम’’ मूक फिल्म थी। चूँकि ‘‘कीचक वधम’’ के सारे पात्र तमिल थे, अस्तु इसे तमिल फिल्म माना जा सकता था।

ये भी पढ़ेंः सपनों का बजट: कोरोना संकट की रिकवरी से लेकर उच्च विकास के मार्ग तक

बंगला में पहली ध्वनि सहित फिल्म ‘‘जमाई षष्ठी’’ थी जो 1931 में प्रदर्शित हुई थी। तमिल भाषा में पहली ध्वनि रहित फिल्म कालिदास 1931 में ही प्रदर्शित हुई थी।

1932 में वी0 शांताराम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘अयोध्येचा राजा’’ मराठी में तथा हिन्दी में अयोध्या का राजा बनाई गई व प्रदर्शित हुई। यह मराठी व हिन्दी दोनों भाषाओं में बनाई गई थी।

1947 के बाद गरीब वर्ग की त्रासदी पर फिल्में

1947 के बाद से भारत में उल्लेखनीय व अच्छे परिवर्तन दृष्टि गोचर होते हैं। सत्यजीत रे, विमल राॅय आदि ने गरीब वर्ग की त्रासदी पर फिल्में बनाई। आगे चलकर सामाजिक सन्दर्भो-दहेज, वेश्यावृत्ति, बहु विवाह, भ्रष्टाचार आदि विषयों पर भी फिल्में बनाई गयीं। ऋत्विक घटक, मृणाल सेन जैसे लोगों की प्रतिभा ने भी आम आदमी की परेशानियों पर दृष्टि डाली।

अन्तर्राष्ट्रीय जगत पर भी भारतीय फिल्मों ने नाम कमाना आरम्भ किया। इन सभी फिल्मों का एक महत्वपूर्ण पक्ष उत्तम गुणवत्ता का संगीत में रहा है। दृश्य-श्रव्य माध्यम में संगीत की संप्रेषण क्षमता अभूतपूर्व होती है।

आगे के कालखण्ड लगभग 1970 से मसाला फिल्मों का बोलबाला शुरू हुआ, जिन का लक्ष्य सामाजिक चिन्तन कम तथा बाॅक्स आफिस ज्यादा रहा है।

जब केवल बाॅक्स आफिस पर सफलता ही लक्ष्य हो तो फिल्मों की मुख्य धनार्जन की ही हुई। यद्यपि भारतीय सिनेमा हमारे जीवन से इतना जुडा है कि वह जीवन का हिस्सा जैसा बन गया हैं, परन्तु बाॅक्स आफिस की अर्थलोलुपता ने जीवन मूल्यों के क्षरण की भी प्रवृत्ति दिखाई पड़ती है।

ये भी पढ़ेंः बजट अच्छा है, लेकिन क्रांतिकारी नहीं

मुझे अपने बचपन के समय देखी फिल्मों का स्मरण है उस समय फिल्म डिवीजन द्वारा बनाई गई न्यूज डाकुमेन्टरी कितने महत्वपूर्ण समाचारों व सूचनाओं को समाहित किए होते थे। 1962 के भारत चीन युद्ध, 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध तथा 1971 में हुये भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद देश भक्ति व राष्ट्र रक्षा के अनेक प्रेरक समाचार फिल्मों के पहले न्यूज डाकुमेन्टरी में दिखाये जाते थे। इन समाचारों को दिखाये जाने का प्रभाव जनमानस पर स्पष्टतः दिखता था।

वस्तुतः दृश्य-श्रव्य माध्यमों से मनोरंजन शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार सम्बन्धी क्रान्तिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर हुये। सिनेमा एक तरफ राष्ट्रीय व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करता है।

हिन्दी सिनेमा ने किया विदेशो में हिन्दी के प्रसार

यह महत्वपूर्ण बात हमारे मनोमस्तिष्क में आती है कि विशेषतः हिन्दी सिनेमा ने न केवल देश वरन् विदेशो में भी हिन्दी के प्रसार का महती कार्य किया है। जन-जन में विशेषकर अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिन्दी के शब्द भंडार का व्यापक प्रचार-प्रसार व स्वीकार्यता हिन्दी फिल्मों के माध्यम से हुई है।

इसके अतिरिक्त यह भी महत्वपूर्ण है कि फिल्मों में चूंकि दृष्य एवं श्रव्य दोनों ही एक साथ होते हैं तथा व्यक्ति यदि इतर भाषा की फिल्में भी देखता है तो कहे हुये शब्दों को फिल्माये जाने वाले दृश्यों के साथ जोड़कर देखने से विभिन्न भाषाओं का प्रचार-प्रसार अन्य क्षेत्रों में सहज रूप में होता है।

ये भी पढ़ेंः चुरा लिया है तुमने जो! इस गाने ने मचाई थी धूम, सबके दिलों में बस गए विजय अरोड़ा

मैने वर्ष 1977 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूना फिल्म इन्स्टीच्यूूट के प्रोफेसर सतीष बहादुर द्वारा संचालित एक माह का फिल्म एप्रेसिएशन कोर्स किया था। इस कोर्स में विश्व की अनेक भाषाओं की उत्कृष्ट फिल्में दिखायी गयी थी। उस कोर्स में उन फिल्मों पर विचार विमर्श भी होता था। उस कोर्स से मेरे मानस में विशेषतः बंगला फिल्मों में रूचि जागृत हुई जिनमें फिल्मों का निर्देशन पटकथा और संगीत सभी कुछ सरस स्वाभाविक मनोनुकूल व सामाजिक सन्दर्भो से जुड़ी हुई फिल्मों का निर्माण अधिक संख्या में हुआ है।

online-gaming-vs-cinema

स्वस्थ मनोरंजन बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। मनोरंजन की आवश्यकता प्रौढ़ो व वृद्धों को तनाव से दूर रखने में सहायक होती है। इतिहास गवाह है कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी की प्रगति के साथ-साथ आदमी अधिक व्यस्त व तनावग्रस्त होता जा रहा है। कभी-कभी सामाजिक तनावों विशेषकर असुरक्षा की भावना कुछ लोगो को मानसिक अवसाद की तरफ भी ले जा सकती है। ऐसे में मनोरंजन का महत्व बढता है।

टेलीवीजन, इण्टरनेट, स्मार्ट मोबाइल ने सिनेमा उद्योग को नुकसान पहुँचाया

फिल्मों का महत्वपूर्ण घटक यही भी है कि जितनी देर से हम सिनेमा घर में फिल्में देखते है उतने समय तक हम लगभग पूरे संसार से एक प्रकार का अवकाश सा ले लेते हैं। कहना अनुचित न होगा कि टेलीवीजन, इण्टरनेट, स्मार्ट मोबाइल आदि उपकरणों की उपलब्धता ने जहाँ एक ओर सिनेमा उद्योग को नुकसान पहुँचाया हैं वही दूरदर्शन पर अथवा अन्य तकनीकी माध्यमों से फिल्में देखने पर मेरा यह मानना है कि घर में रहने पर जहाँ एक ओर भले ही थोड़ी सहूलियत हो जाती हो, परन्तु घर में रहने पर जहाँ एक ओर उस माहौल से कट पाना कठिन होता है वही मनोरंजन का पूरा आनन्द लेना और भी कठिन हो जाता है।

ये भी पढ़ें- ऐसे रातों रात Jackie Shroff बने थे सुपरस्टार, ये सभी फ़िल्में रही पर्दे पर हिट

वर्ष 2020 के आरम्भ से ही एक संक्रामक रोग कोरोना ने पूरे संसार को ऐसा आक्रान्त व आतंकित किया कि ज्यादा लोगों के जुटने पर विभिन्न देशों में रोक लगायी गयी परिणाम स्वरूप सिनेमा हालों मल्टीप्लेक्सों और थियेटरों में भीड़ बहुत कम हो रही है। कई महीने तक तो वे विभिन्न देशों में मजबूरी में बन्द भी कर दिये थे। अब धीरे-धीरे वे खुल रहें है परन्तु कई प्रतिबन्धों के साथ एक बात तो स्पष्ट है कि अब शायद उस तरह की भीड़ सिनेमाघरों, थियेटरों, मल्टीप्लेक्सों में निकट भविष्य में वैसी भीड़ अब नही जुटा करेगी। इससे फिल्म उद्योग का स्वरूप ढाँचा व आर्थिक साम्राज्य भी परिवर्तत होगा, जिसका प्रारम्भ हो चुका है।

Cinema hall in pakistan

ये भी पढ़ेंः सिनेमाघरों में ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ रिलीज, अब तक इन नेताओं पर बन चुकी है फिल्म

कुछ यादगार फिल्में जो सामाजिक दायित्वों की दृष्टि से महत्वपूर्ण बन पड़ी थी उनमें काफी वर्षो पहले बनी व प्रदर्शित फिल्म ’परिवार’ की याद बरबस आ जाती है। छोटा परिवार रखने के आदर्श को परिवार नियोजन/परिवार कल्याण के लिए यह एक बहुत अच्छी फिल्म बनी थी। उसके बाद इस थीम पर बनी कोई अन्य फिल्म याद नहीं आती।

‘एलओसी’, कारगिल, बार्डर फिल्में युद्धों पर बनी

देश प्रेम भारत के साथ चीन एवं पाकिस्तान से हुये युद्धों तथा आनुशांगिक विषयों पर कई अच्छी फिल्में बनाई गई। 1962 के भारत चीन युद्ध पर बनी फिल्म ‘‘हकीकत’’ बाद में ‘‘एलओसी’’ ‘‘कारगिल’’ ‘‘बार्डर’’ आदि फिल्में युद्धों पर बनी। देश प्रेम व आनुशांगिक विषयों पर मनोज कुमार ने अच्छी फिल्में बनाई जिनमें ‘‘उपकार’’ एक ऐसी ही श्रेष्ठ फिल्म है।

बंगाल की पृष्ठभूमि से आये निर्माता निर्देशकों जिनमें सत्यजीत रे, ऋषिकेश मुखर्जी आदि ने श्रेष्ठ कलात्मक फिल्में बनाई। सत्यजीत रे की फिल्म ‘‘पाथेर पांचाली’’ एक उच्चस्तर की विश्वस्तरीय फिल्म थी।

कुछ महत्वपूर्ण फिल्मों जैसे ’अर्थ’ ‘‘मुगलेआजम‘‘ ’लगान’ ’मेरा नाम जोकर’ आदि बनी। अर्थ पुरूषदंभ को चुनौती देने वाली एक महत्वपूर्ण फिल्म बन पड़ी है जिसमें फिल्म के अन्त में जब शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा से यह कहती है कि ‘‘अगर मैने ऐसा किया होता तो तुम मुझे स्वीकार कर लेते? यह प्रश्न पूरी फिल्म के अर्थ को स्पष्ट करता है।

सारांश असामाजिक तत्वों पर बनी फिल्म

फिल्म ‘‘सारांश‘‘ में एक वृद्ध दम्पति द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा पीड़ित गर्भवती महिला की गुंडो से रक्षा करने का दृश्य जटायु के चरित्र को रेखांकित करता है जब घायल जटायु ने रावण से युद्ध करने का प्रयास किया था। इसी फिल्म में एक ऐसा करूण दृश्य है, जब अनुपम खेर अपने मृत पुत्र की राख लेने एयरपोर्ट जाता है तो वहाँ व्याप्त भ्रष्टाचार से व्यथित होने का सजीव चित्रण है।

फिल्म ‘‘मुगले आजम‘‘ व शोले ऐसी फिल्में थी जिनमें भव्य सेट अभूतपूर्व संगीत व सजीव अभिनय के लिए याद की जाती है।

सीधी सादी फिल्मों में ‘‘परिचय‘‘ ’सत्यकाम’ ‘‘कोरा कागज‘‘ की याद आती है।

लम्बी फिल्मों में 'मेरा नाम जोकर'

राजकपूर की लम्बी फिल्म ‘‘मेरा नाम जोकर‘‘ के पहले दो भाग उत्कृष्ट है, तीसरे भाग में विस्तार हेतु संभवतः उन्हे व्यावसायिकता ने मजबूर कर दिया था। मेरा नाम जोकर के दूसरे भाग में रूसी अभिनेत्री तथा राजकपूर के मध्य संवाद भाषाओं के अन्तर को कम करता है। इस फिल्म से संस्कृतियों के संगम की भी अनुभूमि होती है।

rajkapoor

शैलेन्द्र की अमर कृति ’तीसरी कसम’ ग्रामीण भारत की आंचलिक तस्वीर मूलरूप से पेश करती है। ऐसी फिल्में बहुत कम बनती है। फिल्म तीसरी कसम फिल्म फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी मारे गये गुल्फाम पर आधारित है। जिसकी मूल कहानी मैने पढ़ी हैं। मेरा निश्चित मत है कि ’तीसरी कसम’ फिल्म ’मारे गये गुल्फाम’ की तुलना में कई गुना अधिक प्रभावोत्पादक बन पड़ी है। इस फिल्म में मिथिलांचल की संस्कृति के साथ-साथ आंचलिक संगीत, खासकर नौटंकी शैली का अत्यंत उत्तम प्रयोग है।

ये भी पढ़ें- पेपरलेस वर्क को बढ़ावा: योगी के मंत्री होंगे हाईटेक, सबको मिलेगा टैबलेट

ऐसा तो बहुत सारे उपन्यासों व कहानियों के आधार पर बहुत ही फिल्में बनी है, जिनमें भगवती चरण वर्मा के उपन्यास ’चित्रलेखा’ प्रेमचन्द्र के उपन्यास ’गोदान’ व ’गबन’ पर फिल्में बनी। ’शतरंज के खिलाड़ी’ भी इसी कड़ी की है। मन्नू भण्डारी की फिल्म यही सच है कि तुलना में उस पर वासु चटर्जी की फिल्म ’रजनीगंधा’ अत्यन्त प्रभावोत्पादक बन पड़ी है। फिल्मों की उपरोक्त सूची या चयन कहीं किसी आब्जेक्टिव पर नहीं वरन् वैयत्रिक-व्यष्टिवादी परख पर ही आधारित है।

1956 में प्रदर्शित राजकपूर की फिल्म ’जागते रहो’ एक बेमिसाल व अत्यन्त उत्कृष्ट फिल्म है। अमित मैत्रा तथा शम्भू मित्रा का अत्यन्त श्रेष्ठ निर्देशन इस फिल्म की निधि है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के समाज पर एक व्यंग्य है। इसने समाज के सामने एक चेतावनी प्रस्तुत किया जिससे समाज का चारित्रिक अधः पतन रूक सके।

मैं कोई झूठ बोल्या- भारतीय सिनेमा का मील का पत्थर

यह एक प्रयास था समाज में मौजूद मासूमियत को बचाये रखने के लिए। इसका एक गीत 'मैं कोई झूठ बोल्या' अदभुद बन पड़ा है। इस फिल्म को भारतीय सिनेमा का मील का पत्थर माना जा सकता है।

फिल्मों की सूची बहुत लम्बी भी हो सकती है, परन्तु वर्तमान काल-खण्ड के पिछले भाग यानी लगभग 30-40 साल के दरम्यान बनी ज्यादातर फिल्में मसाला, नग्नता, मारपीट, हिंसा, प्रतिशोध, अपराधियों-माफियाओं के महिमा मंडन, आदि पर इसलिए बनाई गई क्यों कि बाॅक्स-आफिस उन निर्माताओं के मन-मस्तिष्क में रहा होगा।

ये भी पढ़ें- Newstrack Top-5 खबरें: संसद में हंगामे से बोर्ड परीक्षा की तारीखों के एलान तक

आवश्यकता इस बात की है कि हमारी नई पीढ़ी के लिए मिलिट्री शिक्षा, योग, स्वास्थ्य-शिक्षा, कम्प्यूटर, संचार, विज्ञान- प्र्रौद्योगिकी, भारतीय जीवन-मूल्यों व आदर्शो, हमारी कुटुम्ब-व्यवस्था आदि को केन्द्र में रखकर हल्की-फुल्की, उद्देश्यपूर्ण, सुरूचिपूर्ण, साफ-सुथरी फिल्में बनाई जायें। आजकल की फिल्मों में पी0टी0 करते जैसे नृत्यप्रधान व बिना अर्थ बाले गीतों व दुहरे अर्थो वाले गीतों से भरी निरर्थक फिल्में, जिनमें अंग प्रदर्शन व नग्नता ही रहती है। हमारे समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को केन्द्र में रखकर फिल्में बनाया जाना श्रेयस्कर होगा।

हाल के कुछ महीनों में फिल्में व्याप्त परिवारवाद व कार्टेल की चर्चा सामने आयी है, (जो कार्टेल है, उसे अर्थशास्त्र की भाषा में कुछ लोगो का एकाधिकार समझा जा सकता है। जिसमें कुछ व्यवसायी, व्यवसाय में प्रवेश ही न कर सकें) परिवारवाद तो भारत की राजनीति पर कुछ हद तक हावी है, उसी तरह फिल्म-उद्योग पर भी कुछ खास परिवार एकाधिकार जैसा बनाये हुये है। ऐसी ही चर्चा आती रहती है कि अन्डरवल्र्ड, माफिया व धन तंत्र तथा परिवारवाद का ऐसा कुचक्र रचा गया है कि सीधे सादे लोग, अब इस व्यवसाय में प्रवेश ही न कर सकें।

फिल्म का क्लब, बाॅक्स आफिस पर चर्चा

कुछ ऐसी भी चर्चा आती है कि सौ करोड़ की फिल्म क्लब, दो सौ करोड़ की फिल्म का क्लब आदि-आदि। बाॅक्स आफिस की सफलता के जो आंकड़े सामने लाये जाते हैं तो उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है। कई बार तो उन पर विश्वास करना भी अत्यन्त कठिन होता है। कई फिल्मों को तो ऐसा प्रचार प्रसार किया जाता है कि अमुक देश में इतने करोड़ की कमाई हुई, जबकि सामान्य ज्ञान के आधार पर उस विशेष देश के भाषा-भाषियों के अनुसार वह फिल्म वहाँ शायद ही चल सकती हो।

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की ये फ़िल्में, जिसने पर्दे पर संविधान की धाराओं और अधिकारों को दिखाया

एक प्रश्न हमारे सामने और भी है कि क्या कुछ उद्योगों की तरह ही फिल्म उद्योग भी एक या दो/तीन स्थानों पर ही केन्द्रित क्यों रहे। जब सभी उद्योगों के लिए विकेन्द्रीकरण श्रेयस्कर है तो फिल्म उद्योग के लिए क्यों नहीं? आखिर अधिकांश हिन्दी फिल्मों का निर्माण केवल मुम्बई में ही क्यों होता है, शायद मुम्बई में फिल्म उद्योग के केन्द्रीयकरण के कारण ही माफिया अन्डरवल्र्ड का कारोबार भी विकसित हुआ हो। ऐसी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने का सबसे उत्तम तरीका, फिल्म उद्योग का विकेन्द्रीकरण ही है। मुंबई में फिल्म उद्योग में निर्माता निर्देशकों को जिस आक्रामक मठाधीशी का सामना करना पड़ता है, उससे मुक्ति का मार्ग भी खुलेगा। यह सभी को मालूम है कि मुंबई में फिल्म बनाने का जोखिम कोई भी फिल्म निर्माता भाँति-भाँति की यूनियनों को नाराज करके फिल्म नहीं बना सकता है।

केन्द्र, सरकारी प्रयासों से फिल्म संस्कृति का निर्माण

आवश्यकता इस बात की भी है, फिल्म निर्माण के ऐसे केन्द्र, सरकारी प्रयासों से विकसित किए जायें, जिनमें एक फिल्म संस्कृति का निर्माण हो तथा उस क्षेत्र विशेष का भी विकास हो पाएं। साथ ही साथ उस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। एस क्षेत्र विशेष की संस्कृति का भी संवर्द्धन हो सकेगा। खासकर प्रौद्योगिकी के विकास से इन नये क्षेत्रों में फिल्म उद्योग का विकेन्द्रीकृत विकास हो सकेगा। इस हेतु निजी उद्यमिता का भी विकास होगा।

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के कालखण्ड में नई पीढ़ी का जितना आकर्षण फिल्मी हीरो/हिरोइनों व क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों के प्रति देखा गया वैसा समाज के आदर्श लोगो के लिए नहीं दिखा। इसलिए फिल्मों की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता और भी है।

कोरोना काल व उसके उपरान्त, फिल्म उद्योग नई चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसका भविष्य कैसा होगा? यह यक्ष प्रश्न है।

ओम प्रकाश मिश्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पूर्व प्राध्यापक और पूर्व रेल अधिकारी हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story