TRENDING TAGS :
केवल 59 ही नहीं, ये चाइनीज ऐप भी होंगे बैन! सरकार जल्द ले सकती है फैसला
झड़प के बाद मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन करके चीन को एक और तगड़ा झटका दिया है।
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं झड़प के बाद मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन करके चीन को एक और तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने मशहूर Tik Tok ऐप, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे कई और भी ऐप्स को बैन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: युद्ध के लिए तैयार भारत, गलवान में सेना ने तैनात किए T-90 टैंक, चीन की अब खैर नहीं
इसलिए सरकार ने ऐप्स को बैन करने का लिया फैसला
सरकार ने यह फैसला इन 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं। इसलिए सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही बैन किए 59 चाइनीज ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर को अपने यहां से हटाने के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: खतरे में आमिर खान, सात स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव
अभी और ऐप्स भी किए जा सकते हैं बैन
वहीं सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार कुछ और ऐप्स को भी बैन कर सकती है। अभी बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट में कुछ और एप्लीकेशन्स को भी शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, ये अभी आखिरी लिस्ट नहीं है, इसमें नए ऐप्स के नाम भी जोड़े जा सकते हैं। यानी जो ऐप सेफ्टी के लिहाज से खतरा होंगे, उन्हें भी सरकार बैन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में बैन के बाद Tik Tok का बयान, कहा- कभी नहीं किया ऐसा काम
इन ऐप्स को किया गया बैन
फिलहाल भारत सरकार ने जिन ऐप्स को बैन किया है, उसमें- टिकटॉक, वीचैट, Shareit, UC Browser, Shein, Likee, YouCam makeup, Helo, WeSync, WeChat, QQ Music, QQ Mail, QQ Player, DU Privacy, ROMWE, UC News, Mobile Legends, Vmate, Club Factory, Selfie City, Newsdog जैसे कई ऐप्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बैन चीनी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से तुरंत हटाने के निर्देश, 48 घंटे में देना होगा जवाब
भारतीय नागरिक कर रहे चीनी उत्पादों को बैन करने की मांग
बता दें कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिकों की शहादत के बाद भारत के नागरिकों में आक्रोश का माहौल है। भारत में चीन के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए गए। साथ ही चीनी उत्पादों को भी बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं भारत सरकार द्वारा चाइनीज ऐप्स बैन करने के फैसले का भारतीय नागरिकों और कंपनियों ने स्वागत किया है। भारतीय कंपनियों का कहना है कि ऐप के बैन होने से दूसरे इंडियन ऐप्स के लिए एक बढ़िया मौका है।
यह भी पढ़ें: चीन में मिला एक और वायरस, कोरोना से भी है खतरनाक, वैज्ञानिकों के उड़े होश
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।