×

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत, बनाएगी सरकार

21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए थे। लगभग सभी लोगों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया था। आज यानि 24 अक्टूबर को मतगणना शुरू हो गयी है और रुझान आने लगे हैं।

Roshni Khan
Published on: 24 Oct 2019 3:26 AM GMT
हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत, बनाएगी सरकार
X

चंडीगढ़: 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं-

आपको बता दें 90-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कोई भी पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करने की स्थिति में नहीं है। बीजेपी 40, कांग्रेस 31 और अन्य दल 19 सीटें जीतते दिख रहे हैं। बीजेपी 37 सीटें जीत चुकी है जबकि तीन सीटों पर उसे बढ़त है। हालांकि, अब तक सभी सीटों पर विजेताओं की घोषणा पूरी नहीं हो सकी है, लेकिन चुनावी नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है।

नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में शुक्रवार सुबह 11 बजे पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। उनकी टिप्पणियों के बीच यह खबर आई है कि वह चुनाव के बाद होने वाले किसी भी समझौते के लिए शर्त के तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए जोर दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:क्या है इस TIKTOK डांस वीडियो में, जिसने खड़े किए रोंगटे, इस लड़की के साथ सब डर गए

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर वोट पड़े थे। ऐसे में आज कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अब देखना ये होगा की हरियाणा में कौन आगे और कौन पीछे है।

ये भी पढ़ें:लक्ष्मी पूजन का है यह शुभ मुहूर्त, दिवाली की रात करेंगे ये काम तो होगा कल्याण

हर अपडेट यहां देखें...

  • पीएम मोदी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद किया ट्वीट। हरियाणा में जनता के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। हरियाणा में कार्यकर्ताओं ने की कड़ी मेहनत।
  • आज बीजेपी के लिए जश्न का दिन नहीं है, दल-बदल करने वाले कई नेताओं को जनता ने सीख दीः आनंद शर्मा
  • महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सीटों में भारी गिरावट हुई है। हरियाणा में बीजेपी की जीत नहीं हार हुई है, मनोहर लाल खट्टर का सरकार बने रहने का कोई अधिकार नहीं: आनंद शर्मा
  • हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव आर्य से मिलेंगे सीएम मनोहर लाल खट्टर। सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश।
  • अंबाला कैंट सीट से जीते हरियाणा के मंत्री अनिल विज।

  • हरियाणा के पटौदी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्याप्रकाश जरावता 35000 से अधिक वोटों से जीते।
  • पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए शाम 5 बजे बीजेपी केंद्रीय कार्यालय पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी और अमित शाह

  • प्रियंका गांधी इस समय रायबरेली में हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी का ट्रेंड नहीं देखा है लेकिन मुझे हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए खुशी है। यूपी में भी हमारा वोट शेयर बढ़ा है।
  • अब तक हरियाणा की 30 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिसमें से 13 पर बीजेपी औऱ 10 पर कांग्रेस विजयी रही है। इसके अलावा पांच सीटें जेजेपी के खाते में गई हैं।
  • हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह पिहोवा सीट से अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी से लगभग 5000 वोट से जीते।
  • बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया है और 32 पर आगे है। कांग्रेस, चार सीटों पर जीत हासिल कर 30 पर आगे है। जेजेपी भी पांच पर जीत दर्ज कर चुकी है और पांच सीट पर आगे है।

  • रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया ट्वीट कर कैथल की जनता का दिल से किया आभार कहा, उम्मीद है कैथल भयमुक्त वातावरण तथा तरक़्क़ी की राह पर आगे बढ़ता रहेगा।

कैथल का एक ही नारा है

बढ़ता कैथल, चढ़ता कैथल।

  • हरियाणा बीजेपी चीफ सुभाष बराला ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और यह अफवाह है।
  • अंबाला कैंट सीट पर अनिल विज अपनी प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सारावर से लगभग 20 हजार वोट से जीत गए हैं। यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही।
  • फरीदाबाद एनआईटी विधासभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा अपने बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी से लगभग 3000 वोटों से जीत गए हैं।
  • इस समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच केवल तीन सीटों का अंतर है। बीजेपी 37 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है।
  • दुष्यंत चौटाला ने अपनी बीजेपी की प्रतिद्वंद्वी प्रेमलता को लगभग 43 हजार वोटों से हराया।
  • इस समय जेजेपी 10 सीट और आईएनएलडी मात्र एक सीट पर आगे है।
  • उचानाकलां सीट से जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला जीते
  • एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस (नीरज शर्मा) की जीत तय, 16 राउंड में 4 हजार की बढ़त। फाइनल राउंड की गिनती शुरू।
  • बीजेपी ने सीट और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है। 38 सीटों पर बीजेपी और 33 सीटों पर कांग्रेस लीड कर रही है।

  • रेसलर बबीता फोगाट तीसरे नंबर पर चली गई हैं। पहले नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर हैं और दूसरे पर कांग्रेस के सांगवान हैं।
  • कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निर्दलीय उम्मीदवारों को धमकाने का आरोप लगाया, देखिए विडियो
  • एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 2688 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक नीरज शर्मा को 51078 वोट और बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना 48390 को वोट मिले हैं।
  • कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निर्दलीय उम्मीदवारों को धमकाने का आरोप लगाया, देखिए विडियो
  • एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 2688 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक नीरज शर्मा को 51078 वोट और बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना 48390 को वोट मिले हैं।
  • कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी समेत विपक्षी दलों और निर्दलीय विधायकों को गठबंधन सरकार बनाने का न्योता दिया।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक, जेजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 8 पर आगे है। वहीं, बीजेपी 37 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।
  • कैथल सीट पर कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर बीजेपी के लीला राम को जीत हासिल हुई है।
  • समलखा से कांग्रेस के धरम सिंह छोकर अपने बीजेपी के प्रतिद्वंदी से कापी आगे निकल गए हैं।
  • हरियाणा में बीएसपी भी एक सीट पर आगे चल रही है।
  • हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, और 35-35 सीटों पर आगे हैं।
  • हालांकि चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस 35-35 सीट से बराबरी पर हैं।
  • रिपब्लिक टीवी के मुताबिक बीजेपी 39 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है और जेजेपी के खाते में 10 सीटें जाती हुई दिख रही हैं।
  • आज तक के मुताबिक बीजेपी 39 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है।
  • बरोदा सीट से योगेश्वर दत्त बड़े मार्जिन से पिछड़ गए हैं। श्रीकष्ण हुड्डा आगे निकल गए हैं।
  • बीजेपी अब 36 सीटों पर और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है। साथ ही जेजेपी 10 सीटों पर आगे है।
  • हरियाणा में खट्टर सरकार के 8 मंत्री अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा देने की पेशकश की है।
  • हरियाणा में बढ़ गया है रोमांच। बीजेपी और कांग्रेस 35-35 सीटों से बराबरी पर आ गए हैं।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के बीच फिर कांटे की टक्कर है। बीजेपी 36 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है।
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने विपक्षी से 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • खट्टर सरकार में मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से पिछड़ गए हैं। यहां से जेजेपी के राम कुमार गौतम आगे हैं।
  • बीजेपी 39, कांग्रेस 30 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आईएनएलडी को दो सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है।
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने विपक्षी से 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • खट्टर सरकार में मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से पिछड़ गए हैं। यहां से जेजेपी के राम कुमार गौतम आगे हैं।
  • बीजेपी 39, कांग्रेस 30 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आईएनएलडी को दो सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है।
  • दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अभी मुख्यमंत्री पद के लिए उन्होंने किसी से बात नहीं की और फाइनल नंबर आने के बाद ही बात करेंगे।
  • अभी बीजेपी 40 सीटों पर और कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं जेजेपी 11 सीटों पर आगे है।
  • आईएनएलडी के अभय चौटाला 4800 वोटों से आगे हो गए हैं।
  • बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 28 सीटों पर लीड कर रही है।
  • आदमनगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट 20 हजार वोटों से पीछे हो गई हैं। कुलदीप बिश्नोई 42 हजार वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
  • नूंह से छठा राउंड कांग्रेस के आफताब 19811 भाजपा जाकिर 20840 जजपा तैयब घासेडिया 13209 इनेलो नासिर हुसैन 885
  • रेवाडी 6 राउंड भाजपा सुनील 11032 कांग्रेस चिरंजीव 15352 निर्दलीय रणधीर सिंह कापड़ीवास 9167 प्रशांत सन्नी यादव निर्दलीय 8576
  • देखिए, हरियाणा के नक्शे में किस पार्टी का कितना रंग चढ़ रहा है
  • हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अहमद पटेल से की मुलाकात
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है और उन्होंने किसी से भी बात करने के लिए छूट दे दी है।
  • जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है और उसके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। लोग नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं।
  • अभी चुनाव आयोग के मुताबिक 89 सीटों में से बीजेपी 38 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे हैं। वहीं जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
  • एक तरफ खट्टर दिल्ली जाने वाले हैं वहीं सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र हुड्डा भी हाई कमान के संपर्क में हैं और हो सकता कि दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करें।
  • बीजेपी 40 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है।
  • राज्य में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी चीफ अमित शाह और CM मनोहर लाल खट्टर के बीच चर्चा हो सकती है।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक बरोदा सीट से रेसलर और बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त आगे चल रहे हैं।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक हरियाणा में बीजेपी 41 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 26 सीटों पर लीड कर रही है।
  • हरियाणा में इस समय बीजेपी 42 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा अन्य 21 सीटों पर आगे हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक मनोहर लाल खट्टर दिल्ली आ सकते हैं।
  • दादरी सीट से बीजेपी की बबीता फोगाट आगे हैं, दूसरे नंबर पर आरजेपी के सुरेंदर सिंह हैं।
  • जगाधरी में बीजेपी के कुंअर पाल पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यहां से कांग्रेस के अकरम खान आगे हैं।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक यह है स्थिति, बीजेपी चल रही आगे।
  • सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने के लिए सीएम पद की मांग रखी है।
  • नूंह तीसरा राउंड आफताब कांग्रेस 9721 जाकिर बीजेपी 10324 तैयब घसेडिया जेजेपी 6790
  • ये भी देखें:भारत पर इमरान खान का गंदा आरोप, ‘आजादी मार्च’ पर तिलमिला कर दिया बड़ा बयान
  • हरियाणा में बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 31 सीटों पर और अन्य 19 सीटों पर लीड कर रहे हैं।
  • दरअसल, बहुमत हासिल न कर पाने की स्थिति में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को JJP की जरूरत पड़ सकती है। फिलहाल रुझानों में बीजेपी को 37, कांग्रेस को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं। बड़े उम्मीदवारों की बात करें तो नारनौंद से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पीछे चल रहे हैं। CM खट्टर, सोनाली और बबीता फोगाट आगे चल रहे हैं। उधर, कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला पीछे चल रहे हैं।
  • हरियाणा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि जननायक जनता पार्टी के खाते में 10 अहम सीटें जाती दिख रही हैं। अगर नतीजें भी ऐसे ही रहे तो JJP किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है।
  • हरियाणा की बरोदा सीट पर रेसलर योगेश्वर दत्त पिछड़ गए हैं। यहां कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा आगे चल रहे हैं।
  • अभी तक के रुझानों के मुताबिक वोट शेयर के मामले में हरियाणा में कांग्रेस आगे है।
  • हरियाणा में जेजेपी किंगमेकर बनती दिख रही है। यहां बीजेपी 41 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है। बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पांच सीटें पीछे है।
  • देखिए, क्या है अभी तक की स्थिति
  • नारनौंद सीट से बीजेपी मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु पिछड़ गए हैं।
  • चुनाव आयोग के ट्रेंड्स के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी 29, काग्रेस, 21 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे है।
  • रुझानों में उठापटक जारी है, बीजेपी 40 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। वहीं अन्य को 15 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
  • INLD के अभय चौटाला अपनी सीट से पीछे हो गए हैं।
  • हरियाणा में बीजेपी 45, कांग्रेस 33 और अन्य 12 सीटों पर आगे नजर आ रहे हैं।
  • ये भी देखें:सावधान SBI ग्राहक: इस SMS से हो रहे सबके अकाउंट खाली
  • हरियाणा में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है, वहीं जेजेपी बढ़त बना रही है। इस समय कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है और 9 सीटों पर जेजेपी आगे है। बीजेपी ने 45 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
  • फतेहाबाद की तोहाना सीट से बीजेपी के सुभाष बराला 4000 वोट से पीछे चल रहे हैं।
  • एनआईटी विधानसभा- पहला राउंड- कांग्रेस- 3268- बीजेपी- 2820- बीएसपी- 1708- आईएनएलडी- 33- चंदर भाटिया निर्दलीय- 194नूंह सीटजाकिर हुसैन भाजपा 3448आफताब अहमद कांग्रेस 3372तैयब घासेडिया जेजेपी 1105लीड भाजपा 76 पहला राउंडपुन्हाना विधानसभा की मतगणना के पहले राउंड में कांग्रेश प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने लिए 2255 मत, वहीं उनको टक्कर दे रहे निर्दलीय विधायक रईस खान ने लिए 1669 वोट
  • ये भी देखें:यूपी: बीजेपी को तगड़ा झटका, उपचुनाव के बीच में मिली बुरी खबर
  • हरियाणा के रुझानों में बीजेपी को फिर बढ़त मिल गई है। बीजेपी 45 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 36 सीटों पर लीड ले रही है।
  • हरियाणा में जेजेपी 9 सीटों पर आगे दिख रही है। इस समय बीजेपी 45 सीटों पर लीड कर रही है, जो कि बहुमत के आंकड़े से एक सीट पीछे है।
  • महेंद्रगढ़ से बीजेपी के रामविलास शर्मा पीछे चल रहे हैं। वह खट्टर सरकार में मंत्री थे।
  • हरियाणा में बीजेपी एक बार फिर आगे निकलती दिख रही है। बीजेपी 44 सीटों पर और कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है।
  • यहां भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर दिखाई दे रही है
  • बीजेपी कांग्रेस में टक्कर चल रही है। दोनों पार्टियां फिर से 41-41 सीटों पर आगे हो गई हैं। वहीं योगेश्वर दत्त अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।
  • सत्ता की चाबी मेरे पास है और मैं किंगमेकर बनूंगाः दुष्यंत चौटाला
  • जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह किंग मेकर बनेंगे।
  • हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे कर दिया है। कांग्रेस 42 सीटों पर आगे हो गई है और बीजेपी 40 सीटों पर आगे है।
  • हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस बराबर पर आ गई हैं। दोनों 41-41 सीटों पर आगे चल रही हैं।
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव रूझान/नतीजे LIVE: आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई से पीछे चल रही हैं।
    • हरियाणा में 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें से 44 पर बीजेपी, 39 पर कांग्रेस और 7 सीटों पर अन्य दल आगे नजर आ रहे हैं।
    • हरियाणा के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है।
    • इस बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।

    ये भी देखें:एडीजी ने सीओ कार्यालय व कोतवाली का किया निरीक्षण

  • लोहारू हरियाणा से कांग्रेस की किरण चौधरी आगे चल रही हैें।
  • हरियाणा में इस समय बीजेपी 48 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है।
  • कैथल से कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पीछे चल रहे हैं।
  • आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं।
  • हरियाणा में कांग्रेस 36 सीटों पर आगे हो गई है।
  • हरियाणा में कांग्रेस बीजेप को टक्कर देती दिख रही है। बीजेपी 42 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है।
  • हरियाणा में तीन मंत्री अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। इनमें कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ भी शामिल हैं।
  • ये भी देखें:दिवाली से एक दिन पहले करें ये व्रत, अप्सराओं की तरह मिलेगा खूबसूरती का वरदान
  • हरियाणा में बीजेपी 49 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे। अन्य पार्टियां आठ सीटों पर आगे।
  • दहिसर में बीजेपी 4600 वोटों से आगे निकल गई है।
  • विवादों में रहे गोपाल गांडा सिरसा सीट से आगे चल रहे हैं।
  • देखिए, हरियाणा विधानसभा चुनाव के रूझानों की स्थिति।
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चरखी दादरी सीट से बबीता फोगाट पीछे हो गई हैं।
  • ये हैं चुनाव आयोग के अभी तक के आंकड़े
  • लउचाना कलां से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं।
  • टोहाना से बीजेपी के सुभाष बराला आगे निकल गए हैं। बीजेपी 53 और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है।
  • महेंद्रगढ़ से बीजेपी के रामविलास शर्मा आगे चल रहे हैं।
  • तस्वीरें करनाल से, चल रही वोटों की गिनती
  • चरखी दादरी सीट से बबीता फोगाट नृपेंद्र सिंह के मुकाबले आगे चल रही हैं।
  • ये भी देखें:By-Election Results Live Updates: जानिए 18 राज्यों की 51 सीटों का हाल
  • कांग्रेस ने भी 20 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है, वहीं बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है।
  • बीजेपी 50, कांग्रेस 16 और अन्य दल तीन सीटों पर आगे हैं। ऐलनाबाद सीट से आईएनएलडी के अभय चौटाला आगे हैं।
  • अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज आगे हैं। पिहोवा सीट से बीजेपी के संदीप सिंह आगे चल रहे हैं।
  • हरियाणा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। कांग्रेस 16 सीटों से आगे बढ़ती नहीं दिख रही है।
  • बीजेपी बहुमत के आंकड़े पर आगे हो गई है। 45 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर ही आगे है।
  • बड़खल- पहले राउंड में बीजेपी से कांग्रेस 1249 वोट से पीछे
  • ये भी देखें:क्या है इस TIKTOK डांस वीडियो में, जिसने खड़े किए रोंगटे, इस लड़की के साथ सब डर गए
  • हरियाणा में बीजेपी 38 सीटों पर आगे हो गई है और कांग्रेस 16 सीटों पर लीड कर रही है।
  • करनाल सीट से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार आगे चल रहे हैं।
  • दादरी से रेसलर बबीता फोगाट आग चल रही हैं।
  • जेजेपी की नैना सिंह बाढड़ा सीट से आगे चल रही हैं। बीजेपी ने 30 सीटों पर बढ़त बनाकर रखीहै। अब तक 53 सीटों पर रुझान आ गए हैं।
  • हरियाणा में बीजेपी 30, कांग्रेस 16 और अन्य पार्टियां तीन सीटों पर आगे हैं।
  • नारनौंद सीट से बीजपी प्रत्याशी कैंप्टन अभिमन्यु आगे चल रहे हैं।
  • हरियाणा में 35 सीटें पर रुझान आ गए हैं। इनमें से 24 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।
  • दहीसर से बीजेपी की मनीषा चौधरी आगे चल रह हैं और पंचकूला से बीजेपी के ज्ञानचंद आगे हैं।
  • करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं।
  • कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला से आगे चल रहे हैं।
  • अंबाला सीट से बीजेपी के असीम गोयल आगे चल रहे हैं।
  • गुड़गांव में वोटों की गिनती के लिए पहुंचे प्रत्यशियों के एजेंट।
  • बीजेपी 16 सीटों पर आगे हो गई है, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है। इसके अलावा अन्य दल 4 सीटों पर लीड कर रहे हैं।
  • जगादरी से बीजेपी के कंवरपाल गुर्जर आगे चल रहे हैं। अब तक 21 सीटों के रुझान आए हैं जिमें 15 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस आगे हैं।
  • रोहतक से बीजेपी के मनीष ग्रोवर आगे चल रहे हैं।
  • शुरुआती रुझान में हरियाणा में बीजेपी तेजी से आगे निकलती दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक बीजेपी 13 सीटों पर और कांग्रेस 04 सीटों पर आगे हो गई है।
  • महेंद्रगढ़ से बीजेपी के रामविलास शर्मा आगे चल रहे हैं।
  • आज तक के मुताबिक हरियाणा में चार सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर कांग्रेस आगे है।
  • ऐसा बताया जा रहा है कि रुझान में हरियाणा में बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है।
  • हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी ही देर में आने लगेंगे रुझान।
  • फरीदाबादः एनआईटी विधानसभा लखानी धर्मशाला के बाहर पुलिस फोर्स।
  • गुड़गांव: सेक्टर 14 कॉलेज के काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात थोड़ी देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होगा। तस्वीर जींद के काउंटिंग सेंटर से।
  • ये भी देखें:दिवाली से एक दिन पहले करें ये व्रत, अप्सराओं की तरह मिलेगा खूबसूरती का वरदान
  • कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने कहा, परिणाम के बाद ही बोलेंगे।
  • परिणाम से पहले रेसलर और दादरी से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट ने कहा, 'लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया और यही मेरी ताकत है और मुझे आगे करती है। मुझे लोगों में विश्वास है और लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे।'
  • आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी। आज महाराष्ट्र के भी चुनाव नतीजे आनेवाले हैं। हरियाणा में चुनाव नतीजों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
  • महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी जारी किए जाएंगे। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं और 2014 में वहां बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनी थी।
  • हरियाणा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के ही बीच में है। इसके साथ ही आप, जेजेपी, आईएनएलडी जैसी क्षेत्रीय पार्टियां भी मैदान में हैं।
  • 6 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लहर हरियाणा में देखने को मिली थी। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
  • लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा दिया है। क्या बीजेपी पा पाएगी यह टारगेट, यह कुछ ही देर में साफ हो जाएगा।
  • ये भी देखें:सीएम योगी आदित्यनाथ ने थाईलैण्ड की ‘खोन’ रामलीला के प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
  • 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी सफलता हासिल की थी। 4 विधायकों वाली बीजेपी सीधे 47 सीटें जीतकर हरियाणा की सत्ता पर पहली बार काबिज हुई थी।
  • ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है, लेकिन इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल यहां कांटे की टक्कर बता रहा है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story