×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपीएचएसएसपी कर्मचारियों के भाग्य का फैसला कल: स्वास्थ्य मंत्री

संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि कोई भी नई पॉलिसी नई व्यवस्था न बनाते हुए यूपीएचएसडी परियोजना को एनआरएचएम् द्वारा विस्तारित किया जाए। प्रदेश में 2200 नर्सिंग स्टाफ के जो पदसृजन की प्रक्रिया चल रही है उसको तत्काल अनुमोदित कर के पूर्व में कार्यरत कर्मचारियोंको रखा जाए।

Harsh Pandey
Published on: 8 Jun 2023 12:11 AM IST
यूपीएचएसएसपी कर्मचारियों के भाग्य का फैसला कल: स्वास्थ्य मंत्री
X

लखनऊ: यूपीएचएसएसपी परियोजना बंद होने की स्थिति में इस परियोजना के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के भविष्‍य का फैसला अब गुरुवार को होगा।

प्रदेश केस्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद इस पर फैसला लेंगे। बीती 20 सितम्बर से आंदोलनरत संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रदेश के चिकित्‍सा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जय प्रताप सिंह से मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में गुहार लगायी।

यह भी पढ़ें. कभी सोचा ऐसा क्यों! यात्रियों से अनुरोध है कि मेट्रो में फ़र्श पर न बैठें

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से वार्ता कर मामले में कोई मजबूत निर्णय कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री नेमिशन निदेशक एनएचएम पंकज कुमार को बुलाया और उनके सामने पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।

मंत्री एवं निदेशक एनएचएम पंकज कुमार द्वारा बताया गया कि पीएचएसएसपी परियोजना बंद हो रही है शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ पालिसी बनाई जा रही है, जिसके द्वारा कर्मचारी रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें. होंठों की लाल लिपिस्टिक! लड़कियों के लिए है इतनी खास

संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि कोई भी नई पॉलिसी नई व्यवस्था न बनाते हुए यूपीएचएसडी परियोजना को एनआरएचएम् द्वारा विस्तारित किया जाए। प्रदेश में 2200 नर्सिंग स्टाफ के जो पदसृजन की प्रक्रिया चल रही है उसको तत्काल अनुमोदित कर के पूर्व में कार्यरत कर्मचारियोंको रखा जाए।

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

ई-हॉस्पिटल परियोजना का सेवा विस्तार किया जाए।कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष रितेश मल्‍ल ने कहा है कि क्रमबद्ध आंदोलन के तहत ठोस निर्णय होने तक बीती20 सितम्‍बरसे चल रहा दो घंटे का कार्य बहिष्‍कार जारी रहेगा।

उन्‍होंने बताया कि लखनऊ में चुनाव आचार हिता को देखते हुए धरना प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के कारण 27 सितंबर को होने वाला इको गार्डन धरना स्थगित करके 27 सितंबर को भी कार्य बहिष्कार का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

उन्‍होंने बताया कि क्रमबद्ध आंदोलन में आज प्रदेश के तमाम जनपदों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया।

यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

कार्य वहिष्कार में ई हॉस्पिटल परियोजना ,यूपीएचएसएसपी परियोजना के कर्मचारी, निकाले गए अवनी परिधि के नर्सिंग स्टाफ के साथ में अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए। जिसका मेडिकल कालेज बांदा, इलाहाबाद ,मेरठ तथा केजीएमयू के कर्मचारियों ने समर्थन करते हुए काला फीता बांधकर काम किया है ।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story