×

US नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनात 18 अमेरिकी नौसैनिक कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका के 18 नौसैनिक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए...

Ashiki
Published on: 25 April 2020 7:53 AM GMT
US नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनात 18 अमेरिकी नौसैनिक कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
X

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका के 18 नौसैनिक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह सभी नाविक यूएस नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनत थे। बता दें कि अमेरिकी नौसेना के पोत से कोरोना संक्रमण की यह दूसरी घटना सामने आयी है।

ये भी पढ़ें: इस साल यूजीसी की परीक्षाएं होंगी या नहीं, क्या सत्र भी होगा छोटा? जाने यहां

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, साउथ अमेरिका के पास काउंटर नारकोटिक्स मिशन को अंजाम देने वाले इस डिस्ट्रॉयर यूएसएस किड में कोरोना से संक्रमित और भी मामले होने की आशंका है। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कमांडर जहाज को बंदरगाह पर वापस करने की तैयारी कर रहे हैं। यहां वे चालक दल के एक हिस्से को हटा देंगे और जहाज को सेनेटाइज करेंगे।

ये भी पढ़ें: सरकार का ऐलान: मारे गए आतंकियों के साथ होगा ऐसा, पुलिस खुद करेगी ये काम

यहां की स्थानीय मीडिया ने बीते बताया था कि 26 वॉरशिप के चालक दल कोरोनावायरस से प्रभावित हुए हैं। हालांकि, उनमें से अधिकांश बंदरगाह में ही खड़े हैं।

ये भी पढ़ें: अद्भुत नजारा: समुद्र की लहरों में निकली रौशनी, 60 साल में पहली बार हुआ ऐसा

कोरोना जंग में गोरक्षा भी जिम्मेदारी, योगी ने कहा इनके खाने की पूरी चिंता करें

मुसलमानों को अस्पतालों में खाने को मिलेगी चिकन बिरयानी,जानें पूरा मामला

प्रदेश में चार दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, चलेगा आंधी-पानी का दौर

Ashiki

Ashiki

Next Story