×

चीन की गंदी चाल: पैंगॉन्ग में फिर बढ़ाई ताकत, पीछे हटने के मूड में नहीं

LAC पर चीन की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। दोनों पक्षों में डिसएंगेजमेंट पर सहमति बनने के बाद भी चीन ने पैंगॉन्ग झील में अपनी तैनाती बढ़ाई है।

Shreya
Published on: 31 July 2020 2:15 PM IST
चीन की गंदी चाल: पैंगॉन्ग में फिर बढ़ाई ताकत, पीछे हटने के मूड में नहीं
X
China deploys additional troops and boats in Pangong Lake

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। अब LAC पर चीन की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। दोनों पक्षों में डिसएंगेजमेंट पर सहमति बनने के बाद भी चीन ने पैंगॉन्ग झील में अपनी तैनाती बढ़ाई है। पैंगॉन्ग झील में चीन की तरफ से अतिरिक्त बोट और सेना की टुकड़ी को तैनात किया गया है।

विवादित इलाके में अपनी ताकत बढ़ा रहा ड्रैगन

चीन 14 जुलाई की बातचीत के बाद भी विवादित इलाके में अपनी ताकत बढ़ा रहा है। पैंगॉन्ग में चीन ने नए कैंप भी बनाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन कैंप में चीन द्वारा अतिरिक्त सेना की टुकड़ी की तैनाती की जाएगी। साथ ही पैंगॉन्ग झील में और बोट भी उतारे जा रहे हैं। चीन की ये नई चाल सैटेलाइट में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें: सत्र से पहले बढ़ी हलचल: जयपुर से रवाना हुए कांग्रेस विधायक, अब यहां ठहरेंगे

Chinese Army

फिंगर-5 और फिंगर-6 में डटी पीएलए की नौसेना

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चल रहा है कि चीन पैंगॉन्ग झील में अपनी ताकत बढ़ा रहा है। 29 जुलाई को सामने आई सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि फिंगर-5 और फिंगर-6 में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना डटी हुई हैं। फिंगर-5 पर पीएलए के तीन बोट और फिंगर-6 पर पीएलए के दस बोट दिखाई दिए। हर क बोट में 10 सैनिक सवार हैं। यानी फिंगर-4 के बेहद करीब 130 जवानों की तैनाती है।

यह भी पढ़ें: शुरू होगा मस्जिद का काम, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने किया ऐलान

फिंगर-6 में बढ़ी बोट की संख्या

वहीं 15 जून की सैटेलाइट तस्वीर में फिंगर-6 में चीनी नौसेना के आठ बोट देखे गए थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 13 हो चुकी हैं। वहीं सैटेलाइट इमेज में फिंगर-5 में पीएलए की नौसेना का बेस दिखाई दे रहा है, जिसमें 40 कैंप देखे जा सकते हैं। 29 जुलाई की सैटेलाइट तस्वीरों से यह साफ साफ पता चलता है कि चीनी सेना अपनी ताकत बढ़ा रही है।

china army

यह भी पढ़ें: फंसी सुंदर लड़कियां: ये गंदे लोग बेखौफ करते रहे काम, ऐसे हुआ खुलासा

चीनी सेना ने अभी से शुरू कर दी सर्दियों की तैयारी

तस्वीर में 40 प्रीफैबरिकेटेड कैंप और करीब 15 टेंट देखे गए। इसके अलावा चार अतिरिक्त टेंट भी मौजूद हैं। जो कि बोट क्रू के लिए होंगे। प्रीफैबरिकेटेड कैंप से यह पता चल रहा है कि चीनी सेना सर्दियों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। टेटों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। पीएलए पैंगॉन्ग झील में अपनी ताकत बढ़ा रही है और फिलहाल पीछे जाने के मूड में नहीं है।

यह भी पढ़ें: 35 हजार सैनिक तैनात: डर के मारे कांप उठा चीन, भारत से पंगा पड़ेगा भारी

14 जुलाई को हुई थी दोनों पक्षों के बीच बातचीत

बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए 14 जुलाई को कोर कमांडर स्तर की चौथी बैठक हुई थी, जिसके अगले दिन यानी 15 जुलाई को चीनी सेना फिंगर-4 से पीछे हट गई थी और फिंगर-5 पर चली गई थी। लेकिन अब चीन की तरफ से फिंगर-5 से लेकर फिंगर-8 तक ताकत बढ़ाई जा रही है। भारतीय सेना के मुताबिक, एलएसी फिंगर आठ से होकर गुजरती है।

यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति-2020: मैथेमैटिक्स गुरू ने किया स्वागत, अब होगा सर्वांगीण विकास

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story