×

पाकिस्तान में आज भी चलता है कबीलाई सिस्टम

मूल योजना थी कि विलय की प्रक्रिया पांच साल में लागू की जाएगी ताकि नया सिस्टम साथ साथ बनता रहे। लेकिन कोई सिस्टम बनाए बगैर ही विलय पूरा कर लिया गया। इस पेचीदा हालत में सरकार ने एक अंतरिम गवर्नेंस कानून बना दिया जिसमें फाटा के पुराने नियम ही थे।

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2019 3:41 PM IST
पाकिस्तान में आज भी चलता है कबीलाई सिस्टम
X
पाकिस्तान में आज भी चलता है कबीलाई सिस्टम

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के सीमांत इलाके आज भी सैकड़ों वर्ष पुरानी व्यवस्था में पड़े हुए हैं। यहां न तो पुलिस की चलती है और न सरकार की। सब कुछ कबीलाई यानी ट्राइबल प्रमुखों की मनमर्जी से चलता है। उनके ही नियम-कायदे सबको मानने पड़ते हैं। भले ही पाकिस्तान ने उत्तर पश्चिम सीमांत इलाकों का पूर्ण रूप से पाकिस्तान में विलय कर लिया हो लेकिन आज भी तालिबानी और कबीलाई कानून लोगों को मानने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोमांस करते देखे गए श्रद्धा और प्रभास, 4 दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

पाकिस्तान के ट्राइबल इलाके में ७ जिले आते हैं जिसमें 50 लाख लोग रहते हैं और इस जनसंख्या में 97 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों की है। अफगानिस्तान की सीमा से लगे इन सात जिलों को पाकिस्तान फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरिया (फाटा) कहा जाता है जहां 1949 से 2014 तक पाकिस्तानी कानून लागू नहीं होता था बल्कि फ्रंटियर क्राइम्स रेग्यूलेशन चलता था। चूंकि फाटा में पाकिस्तानी कानून लागू नहीं होते थे सो प्रवर्तन एजेंसियां इस क्षेत्र में काम नहीं कर पाती थीं और बरसों तक यहां हिंसा व हथियारबंद ग्रुपों का बोलबाला रहा।

सैकड़ों सैनिक मारे गए

2008 में पाकिस्तान सरकार ने ट्राइबल इलाकों से तहरीक-ए-तालिबान और उसके सहायक गुटों का कंट्रोल खत्म करने के लिए कई सैन्य कार्रवाइयां कीं जिसमें हजारों सशस्त्र लड़ाके और सैकड़ों सैनिक मारे गए। मई 2014 में पाकिस्तान सरकार ने ट्राइबल इलाकों का पड़ोसी खैबर पख्तूनवा के साथ विलय करने का फैसला किया। खैबर पख्तूनवा पाकिस्तान के कंट्रोल वाला इलाका है।

यह भी पढ़ें: CBI की गिरफ्त में ही रहेंगे पी. चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अर्जी

इस विलय का बाजौर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, नॉर्थ वजीरिस्तान और साउथ वजीरिस्तान के लोगों का लंबे समय से इंतजार था क्योंकि उन्हें लगता था कि पाकिस्तान का पूर्ण नागरिक बन जाने से उनके जीवन में सुधार आ जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य से लोगों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया।

पाकिस्तान से सब कुछ था अलग-थलग

सन् 47 में आजादी के बाद पाकिस्तान की उत्तर पश्चिमी सीमा से लगे 24,200 वर्ग किमी पहाड़ी इलाके में सब कुछ बाकी पाकिस्तान से अलग-थलग था। 19वीं सदी में ब्रिटिश हुकूमत द्वारा एक विशेष प्रशासनिक ढांचा बनाया गया था जिसे फ्रंटियर क्राइम्स रेग्यूलेशन (एफसीआर) कहा जाता था। इसके तहत पश्तून ट्राइब को अपने क्षेत्र में स्वतंत्र नियंत्रण का अधिकार मिला हुआ था।

यह भी पढ़ें: तेजस एक्सप्रेस: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, लेट हुई ट्रेन तो मिलेगा रिफंड!

ऐसा इसलिए किया गया था ताकि ब्रिटिश हुकूमत के प्रति विरोध को दबाया जा सके। अंग्रेज एफसीआर के जरिए पश्तूनवाली (ट्राइबल आचार संहिता) को अपने लायदे में इस्तेमाल करना चाहते थे। अंग्रेजों का सिस्टम राजनीतिक एजेंटों के जरिए चलता था जिन्हें व्यापक वैधानिक, प्रशासनिक व राजनीतिक अधिकार मिले हुए थे।

नहीं था अपील का अधिकार

इस सिस्टम में फाटा के निवासियों को वैधानिक प्रतिनिधित्व और अपील का अधिकार नहीं था। एफसीआर के जरिए सामूहिक न्याय की व्यवस्था लागू की गई जिसमें किसी एक व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध की सजा समूचे समुदाय को दी जाती थी।

यह भी पढ़ें: BJP नेताओं की मौत में साध्वी प्रज्ञा को साजिश का शक, इन पर लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तान की आजादी के बाद फाटा में एफसीआर चलता रहा। संविधान में भी लिख दिया गया कि फाटा को संसदीय कानूनों से पृथक रखा जाएगा। राष्ट्रपति को भी इतना अधिकार था कि वह ट्राइबल प्रमुखों से सलाह मशविरा करके फाटा के बारे में कोई निर्णय ले सकेंगे।

हक में फायदा भी उठाया

पाकिस्तान ने सिस्टम की इन खामियों का अपने हक में फायदा भी उठाया। अस्सी के दशक में पाकिस्तान के सैन्य शासन ने अमेरिका के समर्थन से अफगान तालिबान का गठन किया जिससे कि अफगानिस्तान में सोवियत संघ को चुनौती दी जा सके। तालिबान लड़ाकों को फाटा में ट्रेनिंग दी जाती थी। इसके अलावा विद्रोही सोवियत सेनाओं पर हमले करके फाटा में छिप जाते थे।

यह भी पढ़ें: CBIC के 22 अधिकारियों को केंद्र सरकार ने जबरन किया रिटायर, ये है वजह

11 सितम्बर 2011 को वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद स्थितियां और खराब हो गईं। फाटा के कुछ इलाके तहरीक-ए-तालिबान और अल कायदा के कंट्रोल में आ गए और वहां इन गुटों के लड़ाकों का गढ़ बन गया। ये गुट डरा-धमका कर, घूस देकर, धार्मिक प्रचार करके और हिंसा फैला कर ताकतवार बनते चले गए।

कर दी गयी हत्या

जिन ट्राइबल प्रमुखों ने इन गुटों को चुनौती दी उनकी हत्या कर दी गई। इन गुटों ने शिक्षा संस्थानों को नष्ट कर दिया, एनजीओ पर प्रतिबंध लगा दिए, विकास कार्य पूरी तरह ठप करा दिए और ऐसा करके फाटा के निवासियों को बाकी पाकिस्तान से और भी अलग-थलग कर दिया। हालत ये हो गए कि फाटा में सरकार की मौजूदगी नाममात्र को रह गई। फाटा इलाका-ए-गैर यानी अनजाना क्षेत्र हो गया।

यह भी पढ़ें: 370 हटने के बाद मोदी ट्रंप का मिलन, G-7 में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

अगस्त 2014 में पाकिस्तान सरकार ने फाटा को खैबर पख्तूनवा में मिलाने का प्रस्ताव किया। 24 मई 2014 में फाटा सुधार कमेटी बिल पर संसद में मतदान हुआ और ये सर्वसम्मति से पास हो गया। अगले ही दिन सीनेट ने बिल को मंजूरी दे दी और एक दिन बाद खैबर पख्तूनवा प्रांतीय असेम्बली ने इसे पास कर दिया।

यह भी पढ़ें: सामने आया अंतरिक्ष का सबसे पहला अपराध, जांच में जुटी NASA

विलय के बाद एफसीआर समेत ‘फाटा’ के सभी सिस्टम खत्म कर दिए गए। लेकिन संट ये पैदा हो गया कि पुराने कानून खत्म हो गए जबकि नए कानूनों को लागू करवाने का कोई सिस्टम बन नहीं पाया। पुलिस, अभियोजक, कोर्ट व जज की व्यवस्था नदारद थी।

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स का खुलासा : इस डाइट के जरिये अकेले निकाली कंगारुओं की हवा

मूल योजना थी कि विलय की प्रक्रिया पांच साल में लागू की जाएगी ताकि नया सिस्टम साथ साथ बनता रहे। लेकिन कोई सिस्टम बनाए बगैर ही विलय पूरा कर लिया गया। इस पेचीदा हालत में सरकार ने एक अंतरिम गवर्नेंस कानून बना दिया जिसमें फाटा के पुराने नियम ही थे। यानी घूम फिर कर फाटा के लोगों की जिंदगी उसी पुराने ढर्रे पर चल रही है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story