West Bengal Election 2021: आखिरी चरण का मतदान समाप्त, कुल 76.07 फीसदी वोटिंग

आज जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम, मालदा, मुर्शिदाबाद और कोलकाता नॉर्थ की सीटें शामिल हैं।

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-04-29 07:07 IST

पश्चिम बंगाल में (Bengal Assembly 8th Phase Election) आज आठवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है। आज 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला था। इस फेज में सभी पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) पर खास नजर है।

आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिनमें 43 लाख 55 हजार 853 पुरुष वोटर्स और 41 लाख 21 हजार 735 महिला वोटर्स हैं। जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं।

Live Updates
2021-04-29 10:46 GMT



तीन बजे तक 68.46 फीसदी मतदान 

पश्चिम बंगाल के अंतिम और आठवें चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य में साढ़े तीन बजे तक 68.46 फीसदी मतदान हुआ है।


2021-04-29 09:42 GMT

 चुनाव आयोग की जारी गाइडलाइन

 चुनाव आयोग ने 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है।गाइडलाइन के मुताबिक आयोग ने साफ कर दिया कि आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के बगैर किसी भी उम्मीदवार या एजेंट को काउंटिंग सेंटर्स में एंट्री नहीं दी जाएगी। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन रिपोर्ट दिखाने पर ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करना अनिवार्य कर दिया है।

ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल पर टीएमसी ने सवाल उठाएं हैं।

2021-04-29 08:08 GMT

बीजेपी प्रत्याशी को जान का खतरा

माणिकतला से बीजेपी प्रत्याशी कल्याण चौबे ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि बूथ पर जाने के दौरान मेरे खिलाफ नारेबाजी की गई और गो बैक के पोस्टर दिखाए गए।

2021-04-29 06:47 GMT

11 बजे तक 37.80 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हुआ है। मालदा में 41.58 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई है।

2021-04-29 06:10 GMT

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने डाला वोट

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में हम दोनों ने वोट डाला है। यहां कोरोना प्रोटोकॉल का 100 फीसदी ध्यान रखा जा रहा है। मैं चुनाव आयोग और सीआरपीएफ की ओर से की गई तैयारियों से काफी खुश हूं।

2021-04-29 05:01 GMT

मतदाताओं को गाइडलाइंस की फिक्र नहीं

कोलकाता के मानिकतला में कोविड-19 से बचाव के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई हैं। यहां मतदान के दौरान पुलिस और सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी के बावजूद अधिकांश मतदाता ना तो मास्क लगाए दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया. यहां तक की लाइन में एक-दूसरे को धक्का देते हुए भी नजर आए।

2021-04-29 04:46 GMT

9.30 बजे तक 16.04 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण का मतदान जारी है और सुबह साढ़े नौ बजे तक 16.04 फीसदी की वोटिंग हो चुकी है। 


2021-04-29 04:13 GMT

कोलकाता के महाजाति सदन में फेंके गए बम

कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंके गए है. कोई हताहत नहीं है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

2021-04-29 02:45 GMT

ममता करेंगी विधायकों और काउंटिंग एजेंट के साथ अहम बैठक

शनिवार 1 मई को काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सभी विधायकों और काउंटिंग एजेंट के साथ मीटिंग करेंगी। ममता बनर्जी अपने कालीघाट वाले घर से वर्चुअली मीटिंग करेंगी और वोटिंग के दिन की रणनीति बताएंगी।

2021-04-29 02:42 GMT

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज नॉर्थ कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया में अपना वोट डाला। इस दौरान मिथुन ने कहा कि अब तक कभी भी मैंने इतने शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाला है, इसके लिए मैं सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं।

Tags:    

Similar News