बंगाल चुनाव: ममता दीदी के कभी थे सिपहसालार, अब बने गए हैं BJP के हथियार

मिथुन दा को ममता बनर्जी ने राज्यसभा का सांसद बनाया था, लेकिन ममता दी से मतभेद होने के बाद उन्होंने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और अब वह ब्रिगेड मैदान की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल हो रहे हैं।;

Update:2021-03-07 12:57 IST
मिथुन दा पहले ऐसे शख्स नहीं है जो टीएमसी छोडकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बल्कि उनसे पहले भी टीएमसी के कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज पीएम मोदी की ब्रिगेड मैदान की रैली में शामिल होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि मिथुन दा बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। मिथुन दा पूर्व परिवहन मंत्री व वामपंथी नेता सुभाष चक्रवर्ती के करीबी माने जाते हैं।

कई बड़ी रैलियों का गवाह रहा है ब्रिगेड ग्राउंड, जानिए इसका ऐतिहासिक महत्व

बंगाल चुनाव: ममता दीदी के कभी थे सिपहसालार, अब बने गए हैं BJP के हथियार(फोटो:सोशल मीडिया)

 

मिथुन दा को ममता ने भेजा था राज्यसभा, बाद में तोड़ लिया टीएमसी से नाता

उन्हें ममता बनर्जी ने राज्यसभा का सांसद बनाया था, लेकिन ममता दी से मतभेद होने के बाद उन्होंने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और अब वह ब्रिगेड मैदान की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल हो रहे हैं।

मिथुन दा पहले ऐसे शख्स नहीं है जो टीएमसी छोडकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बल्कि उनसे पहले भी टीएमसी के कई बड़े नेता ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। तो आइए आज हम आपको उन नेताओं के बारें में बता रहे हैं।

बंगाल में BJP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे मिथुन? दिलीप घोष ने कही ये बड़ी बात

ये दिग्गज नेता टीएमसी का साथ छोड़कर थाम चुके हैं बीजेपी का हाथ

1 शुवेंदु अधिकारी

2.राजीब बनर्जी

3.बैशाली डालमिया

4.प्रबीर घोषाल

5.रुद्रनील घोष

6.रथिन चक्रवर्ती

7.दिनेश त्रिवेदी

8.सुशांत पाल

9.विश्वजीत दास

10.सुनील सिंह

11.मुकुल रॉय

12.अर्जुन सिंह

13.शोभन चटर्जी

14.सव्यचासी दत्ता

15.अनुपम हाजरा

16.सौमित्र खान

17.भारती घोष

18.शंकु देब पांडा

19.मिहिर गोस्वामी

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News