Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, तेज प्रताप, लेशी सिंह सहित इन 31 चेहरों ने ली शपथ
Bihar Cabinet Expansion: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को राजभवन में नीतीश कुमार सरकार के नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। जानें महागठबंधन के किस चेहरे को मिली मंत्रिमंडल में जगह।
Bihar Cabinet Expansion : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल विस्तार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दबदबा साफ-साफ दिखाई दिया। आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। महागठबंधन में ज्यादा सीटें होने के चलते लालू यादव की पार्टी RJD का दबदबा साफ दिख रहा है।
RJD कोटे से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) से 11 चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। जबकि सहयोगी दल कांग्रेस के हिस्से 2 और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के 1 विधायक को शपथ दिलाई गई। एक निर्दलीय विधायक ने भी शपथ ली। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने इन विधायकों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बिहार की नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार आज हुआ। राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का हर विधायक और हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा हैं। भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों। इतना तय है कि सभी की भागीदारी है। सरकार की पूरी कैबिनेट सरोकार को प्रतिबिंबित करती है। हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है।
कुल 31 चेहरों ने ली शपथ
नीतीश कुमार कैबिनेट में कुल 31 चेहरों ने शपथ ली। जिनमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 16, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 11, कांग्रेस (Congress) के 2, हम (HAM) से 1 और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली।
छठे राउंड में इन चेहरों ने ली शपथ
छठे चरण में कार्तिक सिंह (Kartik Singh), सुरेंद्र राम (Surendra Ram), मुरारी गौतम (murari gautam), शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam), शमीम अहमद (shamim ahmed), जितेंद्र राय ने ली शपथ।
पांचवें चरण में इन एमएलए ने ली शपथ
इस तरह पांचवें चरण में इसराइल मंसूरी, जमा खान, अनिता देवी, जयंत राज, सुधाकर सिंह ने शपथ ली।
चौथे राउंड में इन विधायकों ने ली शपथ
चौथे राउंड में भी पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें शीला मंडल (Sheela Mandal), सुमित सिंह (Sumit Singh), सुनील कुमार (Sunil Kumar), चंद्रशेखर (chandrashekhar) और समीर महाशेख शामिल हैं।
तीसरे चरण में इन विधायकों ने ली शपथ
तीसरे चरण में फिर पांच एमएलए ने मंत्री पद की शपथ ली। इन पांच विधायकों में मदन सहनी (madan sahni), ललित यादव (Lalit Yadav), संजय झा (Sanjay Jha), संतोष सुमन (Santosh Suman) और कुमार सर्वजीत शामिल हैं।
दूसरे राउंड में इन चेहरों ने ली शपथ
दूसरे राउंड में अशोक चौधरी (Ashok Choudhary), श्रवण कुमार (shravan Kumar), सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav), लेशी सिंह और रामानंद यादव (Ramanand Yadav) ने शपथ ली। गवर्नर एक साथ पांच-पांच विधायकों को शपथ दलवा रहे हैं।
पहली पंक्ति में इन 5 एमएलए ने ली शपथ
नीतीश कैबिनेट के विस्तार के दौरान मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। जिसमें पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण जारी
पटना स्थित राजभवन में राष्ट्रगान के बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू हुआ। वरिष्ठता के आधार पर महागठबंधन दलों के विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है।