Bihar News: सरकार ने 1006 अभ्यर्थियों को दिया अपॉइंटमेंट लेटर, जल संसाधन विभाग में मिला रोजगार

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग में अप्वॉइंट हुए 1006 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया। यह अभ्यर्थी 24 घंटे के अंदर अपना पदभार संभाल लेंगे।;

Newstrack :  Network
Update:2022-11-14 20:32 IST

सीएम नीतीश कुमार ने अभ्यर्थियों को दिया अपॉइंटमेंट लेटर

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कनीय लेखा लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक का नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में वित्त कर वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे।

1006 अभ्यर्थियों को दिए जॉइनिंग लेटर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग में अप्वॉइंट हुए 1006 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया। यह अभ्यर्थी 24 घंटे के अंदर अपना पदभार संभाल लेंगे। इनमें 489 निम्न वर्गीय लिपिक और 450 कनीय लेखापाल को नियुक्ति पत्र दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कर्मचारी चयन अनुशंसित 32 कनीय इंजीनियर को भी नियुक्ति पत्र दिया।

कर्मियों की राज्य के सभी 19 मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रों में सेवा आवंटन की गई: मंत्री

जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि कर्मियों की राज्य के सभी 19 मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रों में सेवा आवंटन की गई। पूरी प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2022 को ही पूरी कर ली गई थी। आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के बाद इन्हें मुख्य अभियंता प्रक्षेत्र के अधीन विभिन्न कार्यालयों में 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया गया।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने दस लाख लोगों को रोजगार देने का किया था वादा

बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने दस लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था अब बिहार सरकार इसी वादे को पूरा करने के लिए लगातार नियुक्ति पत्र बांट रही है। वहीं बिहार सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने के बाद भाजपा लगातार हमलावर रही है। भाजपा का कहना है कि एनडीए गठबंधन की सरकार में यह सब रोजगार दिए गए थे। लोगों को उस समय ही विभाग मिल गया था, लेकिन बिहार सरकार अब केवल नियुक्ति पत्र बांट कर अपना क्रेडिट ले रही है।

Tags:    

Similar News