Lalu Yadav ED Raid: 'निश्चिंत रहें नहीं टूटेगा महागठबंधन, रेड पर लालू परिवार दे रहा जवाब...CM नीतीश कुमार बोले
Nitish Kumar Statement: सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर ईडी कार्रवाई को लेकर कई बातें कही। साथ ही, सीबीआई द्वारा तेजस्वी को दिए समन पर भी चुप्पी तोड़ी।
Lalu Yadav ED Raid: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार (11 मार्च) को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार सहित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं के घर हुई छापेमारी पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। नीतीश ने पूछने वाले लहजे में कहा, रेड आज से हो रही। ये तो 5 साल से चल रही है। हम लोग यानी महागठबंधन जब भी सरकार बनाते हैं छापेमारी शुरू हो जाती है। अब क्या मामला है? इसमें क्या कहा जाए? जिनके यहां छापेमारी हुई है, उन्होंने ही तो बताया है कि क्या हुआ।
हालांकि, नीतीश कुमार ने इस बीच आश्वस्त किया कि, गठबंधन नहीं टूटेगा। बिहार के मुख्यमंत्री शनिवार (11 मार्च) को पटना के राजेंद्र नगर में जुब्बा सहनी की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश से जब मीडिया ने 'नौकरी के बदले जमीन' (Land for Job Scam) मामले में लालू परिवार के यहां छापे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, आप लोग निश्चिंत रहिए, गठबंधन नहीं टूटेगा।'
नीतीश बोले- जब वो जवाब दे ही रहे, हम क्या बोलें?
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को समन जारी हुआ है। जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करने वाली है। इसी मुद्दे नीतीश कुमार ने कहा, 'जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहे तो हम क्या बोलेंगे? बिहार के सीएम ने ये भी कहा, शुरू से लेकर अब तक कहीं भी कुछ होता है तो उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं। साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले। उस वक्त इन वजहों से RJD और JDU अलग हो गई थी। अब 5 साल बाद फिर से छापेमारी हो रही क्योंकि हम लोग (महागठबंधन) साथ हैं।'
'क्या हो रहा समझ नहीं आ रहा'
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'साल 2017 में वहां बात हुई, तो वहां के लोगों की बात मान ली। हम उनके (BJP) के साथ चले गए। अब जब इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया। अब क्या कहा जाए। जो भी मामला है, समझ में नहीं आ रहा।'
नीतीश की चुप्पी से उठे थे सवाल
गौरतलब है कि लालू परिवार इन दिनों छापेमारी से परेशान है। सीबीआई और ED रेड ने राजद कुनबे में हाहाकार मचा दिया है। मगर, इतना कुछ होने के बाद भी नीतीश कुमार चुप थे, जिसे लेकर बीजेपी और मीडिया लगातार सवाल उठा रही थी। जिस पर आज नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी। बता दें कि, शुक्रवार को लालू यादव के परिवार के सदस्य और आरजेडी नेताओं के यहां सुबह से शाम और देर रात तक छापेमारी हुई। शनिवार को तेजस्वी यादव को CBI ने समन जारी किया है।