Bihar News: भाजपा विधायक पर युवती के अपहरण का आरोप, पटना में पुलिस ने दर्ज किया मामला

Bihar News: बिहार में भाजपा विधायक विनय बिहारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पटना में उनपर एक युवती के अपहरण का केस दर्ज हुआ है।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-02-13 13:58 IST

बागपत में साधु की हत्या 

Bihar News: भाजपा विधायक विनय बिहारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पटना में उनपर एक युवती के अपहरण का केस दर्ज हुआ है। इस मामले में बीजेपी विधायक के अलावा उनकी पत्नी चंचला सिंह औऱ साला राजीव सिंह को भी नामजद किया गया है। युवती की मां की लिखित शिकायत पर तीनों के खिलाफ पटना के अगमकुंआ थाना में धारा 366 और 120(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। विनय बिहारी पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया से भाजपा विधायक हैं। पुलिस अभी तक अपहत की गई युवती को बरामद नहीं कर पायी है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार पटना के भूतनाथ रोड स्थित प्रोगेसिव कॉलेनी में रहने वाली 25 वर्षीय रिमीशा राज 9 फरवरी से लापता है। रिमीशा की मां रेखा ने पुलिस को दिए अपनी शिकायत में बताया कि उक्त तारीख को उनकी बेटी कॉलेज के लिए निकली थी। उसे दोपहर दो बजे तक घर वापस आ जाना चाहिए था। लेकिन वो नहीं पहुंची। फोन करने पर उसका फोन बंद आ रहा था।

फिर दोपहर के 3.10 बजे उनकी बेटी के फोन से एक मैसेज आया। जिसमे एक नंबर दिया गया था औऱ उसपर बात करने के लिए कहा गया था। फोन लगाने पर वो नंबर भाजपा विधायक विनय बिहारी ने उठाया।

पीड़ित परिवार ने विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

अपहत य़ुवती की मां रेखा ने बताया कि फोन करने पर विधायक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि युवती उसके साले राजीव सिंह के पास सुरक्षित है। आपको डीएम, एसपी जिसके पास जाना है जाओ। जिसके पास मेरी शिकायत करना है करो। कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। इस मामले में जब पीड़ित परिवार राजीव के मां-बाप से मिला तो उन्होंने घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका बेटा विनय बिहारी के साथ रहता है, उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

भाजपा विधायक की सफाई

अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक विनय बिहारी सफाई पेश करते नजर आए। उन्होंने पीड़ित परिवार पर बेवजह उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो राजीव सिंह के माता पिता पर केस क्यों नहीं दर्ज करवाते।

वहीं पीड़ित परिवार ने अपहरण के तीन दिन होने के बावजूद उनकी बेटी के बरामदगी न होने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक साजिश के तहत उनकी बेटी को भाजपा विधायक, उनकी पत्नी औऱ साले द्वारा अगवा करने का आरोप लगाया।

Bihar News, Lauria , Champaran, Rajiv Singh ,Agamkua police station, brother-in-law , Patna, Chanchala Singh , Vinay Bihari , Bihar News, BJP MLA , wife Chanchala Singh, Progressive Colony, Bhootnath Road, Patna

Tags:    

Similar News