Bihar Politics: पटना में हुई RJD की कार्यकारिणी की बैठक, लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कही ये बड़ी बात
Bihar Politics: बैठक में एलान किया गया कि आरजेडी की 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में होगी।
Bihar Politics: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की अध्यक्षता में पटना में गुरुवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणीय की बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन पटना के एक बड़े होटल में किया हुआ था। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कार्यकारिणी बैठक का उद्घाटन किया। इस बैठक में लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेट तेज प्रताप यादव भी बैठक में मौजूद रहे थे।
बैठक में एलान किया गया कि आरजेडी की 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में होगी। उस बैठक में राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा। कार्यकारिणी बैठक में लालू प्रसाद ने बीजेपी और नीतिश कुमार पर जमकर हमला बोला।
लालू यादव ने बैठक के दौरान कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में हम लोगों को एकजुट होकर बीजेपी को हराना है। इसके साथ लालू यादव ने बिहार में शराबबंदी पर नीतीश सरकार को फेल बताया।
ललू यादव ने बताया अपना संर्घष
लालू यादव ने बैठक में कहा कि आरजेडी का इतिहास संर्घष से भरा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने कोई समझौता नहीं किया। हमारी पार्टी में मेरी अध्यक्षता में बहुत सफलता पाई है। देश की किसी भी पार्टी से आरजेडी पार्टी की औकात बड़ी है।
लालू यादव आगे बोले कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया। लेकिन तेजस्वी से नेत्तृव में पार्टी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। बिहार मे कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। यूपी में बीजेपी की हालत काफी बुरी है। यूपी का यह चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्व होने वाला है। तो वहीं एमएलसी चुनाव पर लालू प्रसाद ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में अधिकांश लोग आरजेडी से चुनकर आए हैं। इसलिए हम इस चुनाव में 80 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
लालू यादव के संबोधन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है। लेकिन कांग्रेस को भी क्षेत्रीय दलों को राज्यों में ड्राइविंग सीट पर रखना होगा।
तेजस्वी यादव ने एलान किया कि पूरे बिहार में 26 फरवरी को पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पार्टी का यह सदस्यता अभियान 20 जून तक चलेगा। जबकि राज्य की कार्यकारिणी का चुनाव 22 सिंतबर को होगा। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अक्टूबर में आयोजित होगी। वहीं आज कार्यकारिण बैठक के अगले राष्ट्रीय परिषद के कार्यक्रम का निर्धारण किया गया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।