BPSC Exam Schedule: BPSC ने जारी किया आगामी परीक्षा का शिड्यूल, सितंबर में 67वीं PT एग्जाम
BPSC Exam Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग ने 2022 में होनी वाली परिक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया है। BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा सितंबर में लेने की संभावना जताई है।;
BPSC Exam Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2022 में होनी वाली परिक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया है। BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) सितंबर में लेने की संभावना जताई है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आयोग इसी माह परीक्षा लेगी। लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण अगस्त माह में परीक्षा नहीं ली जाएगी। आइए जानते है क्या है परीक्षा कैलेंडर...
- सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा सितंबर अंत से अक्टूबर तक ली जाएगी।
- सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) सितंबर -अक्टूबर तक ली जाएगी।
- सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित ( वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर अक्टूबर तक ली जाएगी।
- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी।
- सहायक अंकेक्षण अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में ली जाएगी।
- सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक लिखित परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक ली जाएगी।
- राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त- नवंबर तक ली जाएगी।
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर तक ली जाएगी।
- परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर में ली जाएगी।
- अंकेक्षक की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी।
- सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर में ली जाएगी।
6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इसके लेकर BPSC द्वारा अब अगले सप्ताह एक जरूरी बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पीटी परीक्षी की तिथि (BPSC 67th PT Exam Date) तय हो जाएगी। 67वीं पीटी परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) में रिकॉर्ड रुप से 6 लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसलिए इस परीक्षा में सेंटर निर्धारित करने में पहले भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। कई बार तिथि भी बढ़ानी पढ़ी थी। लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
बता दें कि 8 मई को 67 वीं पीटी परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और इसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में ईओयू की टीम जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है।