Lalu Prasad Yadav: वैशाली कोर्ट में नहीं पेश हुए लालू प्रसाद, वकील रखेंगे उनका पक्ष

Lalu Prasad Yadav News: पहले 7 जून को लालू प्रसाद हाजीपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम स्मिता राज के न्यायालय में सशरीर उपस्थित हुए थे।

Newstrack :  Network
Update:2022-08-18 11:19 IST

Lalu Prasad Yadav (फोटो: सोशल मीडिया )

Click the Play button to listen to article

Lalu Prasad Yadav: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की आज वैशाली के कोर्ट में पेशी होनी थी। लेकिन लालू प्रसाद पेश नहीं हुए। उनके वकील उनका पक्ष रखेंगे। वकील की मानें तो लालू प्रसाद का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। वे इस वक्त किडनी इंफेक्शन, फेफड़ों में पानी जमा होना और ब्लड प्रेशर समेत स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से पीड़ित हैं। उनकी कंधे में चोट हैं। इसलिए वो आज पेशी पर नहीं आ पाए। इससे पहले 7 जून को लालू प्रसाद हाजीपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम स्मिता राज के न्यायालय में पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव सशरीर उपस्थित हुए थे।

बता दें कि आज सुबह से हाजीपुर कोर्ट के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ थी। बुधवार देर शाम जब लालू प्रसाद पटना पहुंचे तो सबको लगा था कि लालू प्रसाद गुरुवार को कोर्ट में पेशी के जरूरी आएंगे। सैकड़ों समर्थक उनके इंतजार में थे। अब समर्थक उनकी जल्दी ठीक होने की कामना कर रह रहे हैं।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपी है। उन्होंनें ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था, जिसके बाद गंगा ब्रिज थाने में केस दर्ज हुआ था। लालू ने चुनाव में अपने छोटे बेटे तेजस्वी के लिए वोट मांगने के दौरान विवादित बयान दिया था। इसके बाद लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो समुदायों के बीच भेदभाव और घृणा पैदा करने को लेकर केस दर्ज किया गया था।

Tags:    

Similar News