Bihar: सीएम नीतीश ने की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात, कुशल क्षेम पूछा

Bihar: लालू प्रसाद यादव के 14 अगस्त को ही पटना आने की चर्चा थी। लोग संभावना जा रहे थे कि लालू प्रसाद मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पटना आएंगे। लेकिन, स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए।

Newstrack :  Network
Update:2022-08-17 19:00 IST

CM Nitish Kumar meets Lalu Prasad Yadav (Image: Newstrack)

Lalu Prasad Yadav News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार रात राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। उनके कुशलक्षेम पूछा। मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना पहुंचे हैं। इससे राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे थे।

लालू यादव बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी पटना पहुंची हैं। मीसा और लालू यादव की एक फोटो भी सामने आयी है। राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज 'गरीबों के भगवान फिर से पटना पधारे हैं। कल मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह और आज लालू प्रसाद का पटना आना काफी खुशी की बात है।' 

सीढ़ियों से गिर गए थे लालू

बता दें कि, इससे पहले पहले 14 अगस्त को भी उनके पटना आने की चर्चा थी। लोग संभवना जा रहे थे कि लालू प्रसाद मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पटना आएंगे। लेकिन, स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए। फिलहाल वे अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं। डॉक्टर लगातार उनकी जांच कर रहे हैं। हाल ही में पटना में उनकी तबीयत खराब हो गई थी। लालू प्रसाद राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर था।

एयर एंबुलेंस से ले जाया गया था दिल्ली

परिवार के डॉक्टरों ने उसके कंधे पर अस्थायी प्लास्टर लगाया है। जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें एयर एबुंलेंस के जरिए दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।

लालू को कई तरह की समस्याएं 

ज्ञात हो कि, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी हैं। जेल की आधी से अधिक सजा पूरी करने के बाद फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं। वे इस वक्त किडनी इंफेक्शन, फेफड़ों में पानी जमा होना और ब्लड प्रेशर समेत स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से पीड़ित हैं।

Tags:    

Similar News