Bihar News : वायरल तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव, जेल नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप, जेल प्रशासन ने दी सफाई

Bihar News : लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार के 139 करोड़ रुपए के मामले में बीते 15 फरवरी को दोषी ठहराया गया था।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-02-18 13:11 IST

वायरल तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव (Social Media)

Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। वर्तमान में लालू प्रसाद यादव जेल में हैं तथा आगामी 21 फरवरी को उनकी सजा निर्धारित होनी है लेकिन उससे पहले लालू प्रसाद यादव जेल नियमों के उल्लंघन के चलते एक नई मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव की जेल के भीतर की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है और इसी तस्वीर के आधार पर लालू यादव पर जेल नियमों के उल्लंघन के आरोप तेज़ हो गए हैं।

क्या है तस्वीर में?

जेल के भीतर से लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और इरफान के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इरफान पर पूर्व में कई मामले दर्ज हैं तथा साथ ही इरफान पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार गिराने के चलते साज़िश करने का भी आरोप है।

वायरल तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव दोनों के साथ नज़र आ रहे हैं, इस तस्वीर को लालू को जेल भेज भेजने और 21 फरवरी को सजा निर्धारण के मध्य का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस तस्वीर को लेकर कोई अधिक पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है और अभी तक जेल प्रशासन द्वारा इसकी आधिकरिक रूप से पुष्टि भी नहीं हुई है। 

लालू प्रसाद यादव पर दर्ज मामला 

लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार के 139 करोड़ रुपए के मामले में बीते 15 फरवरी को दोषी ठहराया गया था तथा इसी के साथ उन्हें जेल भेज दिया गया है और अब लालू यादव की सजा का निर्धारण आगामी 21 फरवरी को किया जाना है।

जेल प्रशासन की सफाई 

जेल प्रशासन ने इस मामले में जवाब मांगा है तथा यह सुनिश्चित किया है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जेल निरीक्षक हामिद के मुताबिक उन्होंने जेल नियमों के तहत किसी को अतिरिक्त रूप से लालू यादव से मिलने की अनुमति नहीं दी है।

Tags:    

Similar News