KCR In Patna: के. चंद्रशेखर राव आज पटना में नीतीश से मिलेंगे, Mission 2024 के लिए तीसरे मोर्चे की कवायद तेज
तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। सियासी गलियारे में इस मुलाकात की चर्चा है। सियासी पंडित इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।;
Mission 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'मिशन 2024' (Mission 2024 BJP) की तैयारियों को देखते हुए अब तीसरे मोर्चे (Third Front) की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार (31 अगस्त 2022) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री कुमार चंद्रशेखर राव (Telangana CM K. Chandrasekhar Rao) पटना आ रहे हैं।
गौरतलब है कि, बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने अपने संबोधन में भी कुछ ऐसे ही इशारे दिए थे। उन्होंने तब देश के सभी लोगों से एक साथ आने की अपील की थी। तभी से कयास लगने लगे थे कि तीसरे मोर्चे की तैयारियां चल रही है।
चंद्रशेखर राव के बिहार दौरे से राजद खुश
इसी कड़ी में आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री कुमार चंद्रशेखर राव पटना आ रहे हैं। वे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। सियासी गलियारे में इस मुलाकात की चर्चा हो रही है। सियासी पंडित इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, इससे पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब विपक्ष के नेता थे, तो उन्होंने तीसरे मोर्चे के लिहाज से ही के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। अब जब वो पटना आ रहे हैं तो राजद समर्थक इसे तेजस्वी यादव की उस पहल की सफलता मानकर देख रहे हैं।
विपक्ष एक्टिव मोड में
अब देखना होगा कि चंद्रशेखर राव के बिहार दौरे का लोकसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा। ज्ञात हो कि, करीब 20 महीने के बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। बिहार में महागठनबंधन की सरकार बनने के बाद से विपक्ष भी एक्टिव मोड में है। समीकरण देखें तो बिहार, झारखंड, प.बंगाल में विपक्ष मजबूत स्थिति में है। विपक्ष के नेताओं का मानता है कि अगर गैर एनडीए दल एकजुट हो गए तो 2024 में मोदी-शाह के रथ को रोका जा सकता है।
गलवान शहीदों के परिवार से भी मिलेंगे चंद्रशेखर राव
बता दें कि, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव आज करीब 5 घंटे पटना में रहेंगे। इस दौरान वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समय बिताएंगे। पटना दौरे के दौरान केसीआर गलवान शहीदों के परिवारों से भी मिलेंगे। तेलंगाना सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इसके बाद वे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे।