बाढ़-बारिश से भीषण तबाही: बिजली गिरने से कई लोगों की मौत, इन जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में आफत कम होने का नाम ले रही है। प्रदेश की जनता बाढ़ और कोरोना दोनों से त्रस्त है। एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं बाढ़ सब कुछ बहा ले जाने पर आमदा है।;

Update:2020-07-31 00:23 IST
Thunderstrom

पटना: बिहार में आफत कम होने का नाम ले रही है। प्रदेश की जनता बाढ़ और कोरोना दोनों से त्रस्त है। एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं बाढ़ सब कुछ बहा ले जाने पर आमदा है।

बिहार में कोरोना के अलावा बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है। गुरुवार को बिजली गिरने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई।

शेखपुरा के तीन, जमुई के तीन, सीवान और बेगूसराय के एक-एक लोग मरने वालों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें...गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सीजेआई बोबडे को मिली जेड प्लस की सुरक्षा

तो वहीं राज्यपाल ने कहा है कि वज्रपात की प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में हुई लोगों की मृत्यु दुख की बात है। उन्होंने वज्रपात की वजह से मरे लोगों की आत्मा की चिरशांति तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें...फिर की गई सम्पूर्ण बंदी: 16 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, पर सरकार ने दी ये छूट

मौसम और प्रकृति की मार के आगे बिहार बेबस नजर आ रहा है। बिहार में बारिश और वज्रपात की घटना की वजह से लोगों में दहशत फैली हुई है। जुलाई के महीने में बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन बना मुसीबत: लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, शादी टलने से थी परेशान

अब इस बीच आपदा विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बेगूसराय के भगवानपुर, बीहट, चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, छौड़ाही, गढ़पुरा, नावकोठी और बखरी में अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं खगड़िया, दरभंगा सदर, कुशेश्वर स्थान , समस्तीपुर के रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, विभूतीपुर, हसनपुर और सिंघिया में अलर्ट के साथ ही लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News