Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जाने आपके शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam: आज का मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है, कि दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
Aaj Ka Mausam: देशभर के मैदानी और पहाड़ी राज्यों की रातें अब सर्द होने लगी हैं। सुबह और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इन इलाकों में गुलाबी ठंड (Gulabi Thand) का एहसास होने लगा है। देश के लोग दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं। दीपों के उत्सव को लेकर लोगों के मन में एक सवाल जरूर रहता है, कि मौसम कहीं इसमें खलल न डाल दे। तो चलिए हम आपको बताते हैं, कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) का आने वाले दिनों के पूर्वानुमान में क्या कहना है। आज का मौसम की जानकारी (Aaj Ka Mausam Ki Jankari) देते हुए मौसम विभाग (mausam vibhag) ने बताया है, कि दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
aaj kaisa rahega mausam - रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। अब बात करें, मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश में बने मौसमी सिस्टम को लेकर क्या कहा है? तो भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) ने बताया है, कि निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय कोमोरिन और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना हुआ है। इस सिस्टम के अगले 48 घंटों के भीतर दक्षिण-पूर्व अरब सागर में उभरने की उम्मीद है।
पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश-ओलावृष्टि (Barish-Barfbari Ka Alert)
3-11-2021 Mausam- वहीं, उत्तर प्रदेश (up me barish) के उत्तराखंड से सटे इलाकों में बर्फबारी की वजह से ठंड का तेज असर देखने को मिल रहा है। 2 नवंबर की रात से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर,बागपत सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। लखनऊ मौसम विभाग ने शामली, बागपत, सहारनपुर, मुरादाबाद सहित कुछ इलाकों के लिए यलो एलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में ठंड का एहसास होने लगा है।
बीते 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल
वहीं, बात करें, बीते 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल कैसा रहा? तो, बीते 24 घंटों में ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश देखी गई। जबकि, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। कर्नाटक के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई। पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में 02 नवंबर की दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, केरल तथा तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। जबकि, बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। बिहार-झारखंड के ऊपर सक्रिय तरफ लाइन के कमजोर हो रही है, वहीं बंगाल की खाड़ी में में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव पश्चिम बंगाल और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 03 नवंबर को पछुआ हवाओं का असर देखने को मिलेगा। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, बीजापुर,धमतरी में छिटपुट बारिश के आसार दिख रहे हैं, जबकि दंतेवाड़ा, सुकमा और कोंडागांव में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।