Goutham Reddy Passes Away: आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का निधन, दिल का दौरा पड़ने से रुकी सांसें
Mekapati Goutham Reddy Passes Away: वाईएसआर कांग्रेस नेता गौतम रेड्डी (Goutham Reddy) का 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है।
Mekapati Goutham Reddy Passes Away: सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री तथा वाईएसआर कांग्रेस नेता गौतम रेड्डी (Goutham Reddy) का 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है। सोमवार सुबह ही अचानक दिल का दौरा पड़ने और स्वास्थ्य अस्थिर होने के चलते उन्हें हैदराबाद (Hyderabad) स्थित अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और कुछ समय पश्चात ही अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
पार्टी के दिग्गज़ नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के करीबी माने जाने वाले गौतम रेड्डी जैसे राजनेता के निधन से यकीनन पार्टी को भी आघात पहुंचेगा।
आपको बता दें कि गौतम रेड्डी नेल्लोर (Nellore) के पूर्व सांसद और दिग्गज वाईएसआर कांग्रेस नेता एम. राजामोहन रेड्डी के बेटे हैं और उन्हें राजनीति और राजीनीतिक कला विरासत में आजने पिता से प्राप्त हुई थी।
गौतम रेड्डी जीवन परिचय (Mekapati Goutham Reddy Wiki In Hindi)
एम. गौतम रेड्डी का जन्म 31 दिसंबर 1976 को एक राजनीतिक परिवार में हुआ। गौतम रेड्डी के पिता राजामोहन रेड्डी भी एक राजनेता और सांसद रह चुके हैं। गौतम रेड्डी वर्तमान में वाईएसआर कांग्रेस के नेता और आंध्र प्रदेश सरकार में उद्योग, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी के वर्तमान मंत्री के पद पर आसीन थे। गौतम रेड्डी लगातार दूसरी बार नेल्लोर जिले के आत्मकुर विधानसभा सीट से आंध्र प्रदेश विधान सभा के सदस्य थे। गौतम रेड्डी ने 2014 और 2019 आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में नेल्लोर की आत्मकुर निर्वाचन सीट से जीत हासिल की है।
गौतम रेड्डी ने यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर से विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। अपनी पढ़ाई करने के बाद गौतम रेड्डी ने अपने पिता एम. राजामोहन रेड्डी के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति को अपने करियर के तौर पर चुना और उसमें भी अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।