CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों के मौत की पुष्टि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में देंगे बयान
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी।
अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ संसद पहुंच गए हैं। वे यहां इस हादसे के बारे जानकारी देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 11 शव बरामद।
वहीं, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
एक लेक्चर सीरीज के लिए सीडीएस बिपिन रावत ऊटी वेलिंगटन गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे। सीडीएस सुलूर से कुन्नूर आ रहे थे। उन्हें यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।
तमिलनाडु: CDS रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।MI सीरीज के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 लोग मौजूद थे
इस घटना के संबंध में कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जानकारी देंगे। सीडीएस का लेक्चर का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। लेक्चर के बाद सुलूर लौट रहे थे। सुलूर से सीडीएस रावत को दिल्ली लौटना था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। मिलिट्री हास्पिटल वेलिंगटन में सभी घायलों को ले जाया गया है।