CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार 08 दिसंबर की दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। हादसे के ठीक बाद बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अब गुरुवार को संसद में हादसे से संबंधित बयान देंगे। सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कुन्नूर के घने जंगलों में यह हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह इलाका काफी घना बताया जा रहा है। यहां आसपास चारों ओर काफी पेड़ हैं। हादसा इतना बड़ा था कि चारों तरफ आग की लपटें ही नजर आ रही थी। सेना और वायु सेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई हैं, आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान जारी है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे। MI सीरीज के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 लोग मौजूद थे। हादसे की खबर आने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक ।IAF चॉपर हादसे पर बुलाई गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना से संबंधित पूरी जानकारी दी है। #Watch तमिलनाडु में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल की तस्वीर।(Video source- twitter) pic.twitter.com/rlnFFOeGLO— Newstrack (@newstrackmedia) December 8, 2021 अब तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सेना की ओर से हादसे को बेहद गंभीर बताया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी इसमें सवार थे।यह हेलीकॉप्टर सेना का अत्यंत सुरक्षित हेलीकाप्टर माना जाता है। हादसा सुलूर एयरबेस के पास हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों को शव मिल गए हैं। चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक चापर में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी व उनका स्टाफ सवार था। सूत्रों का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट में दो चापर एक साथ चलते हैं अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि दुर्घटनाग्रस्त चापर में बिपिन रावत सवार थे या नहीं। हादसे की जांच के आदेश दे दिये गए।ये बताया जा रहा है, कि चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्थल से लोगों को वेलिंगटन ले जाया गया है। हेलीकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हुआ है। दिल्ली से कुन्नूर जाते समय यह हादसा हुआ है। सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है