CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अनाथ बच्चों और बुजुर्गों की मदद करेगी सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में फैले कोरोना के मामलों को लेकर मीडिया से चर्चा की । इस चर्चा में उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है ।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-05-14 15:19 IST
दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल (photo : social media )

नई दिल्ली: कोरोना माहामारी (coronavirus) ने कई लोगों की जान ली है। कई कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) का शिकार हुए है। वहीं कोरोना ने कई बच्चों के सिर से माँ बाप का साया उठा दिया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राज्य में फैले कोरोना के मामलों को लेकर मीडिया से चर्चा की । इस चर्चा में उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना की वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं, या ऐसा कोई परिवार जिसने कमाई करने वाला सदस्य खोला है उसके लिए सरकार है। 

आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचाया हुआ है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के नए मामले 8500 पर पहुंच गया है। संक्रमण दर घट कर 12 फ़ीसदी पर आ पहुंची है। पिछले 10 दिनों में राजधानी में 10 हजार बेड खाली हुए हैं। लेकिन अभी ICU में बेड भरे हुए हैं। यानि अभी कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या ज्यादा है। दिल्ली में लॉकडाउन के चलते स्थिति थोड़ी काबू में आई है।

सीएम केजरीवाल ने की लोगों से ये अपील 

कोरोना संक्रमण मामले सुधार देखते हुए सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह ढीले ना पड़े अगर वो ढीले पड़ गए तो कोरोना फिर से आ सकता है। इससे बचने के लिए जो भी उपाए किया जा सकता है सब करें। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में दिल्ली सरकार पूरी तैयारी करेगी। जो बच्चे अपने माता पिता से दूर हो गए हैं ऐसे बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च आप सरकार उठाएगी। उन्होंने ने आगे कहा की दिल्ली में हालात सुधर रहे हैं लेकिन अब भी जंग जारी है। सीएम ने बच्चों के साथ -साथ बुजुर्गों के लिए भी ऐलान किया है कि जिन बुजुर्गों के बच्चे कोरोना के चलते नहीं रहे उनकी भी देख भाल सरकार करेगी।

Tags:    

Similar News