Bank Holidays in May 2022: इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द से जल्द निपटा लें सभी काम, RBI ने जारी की सूची
Bank Holidays in May 2022: आगामी मई माह में यदि आप किसी ज़रूरी काम से बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो छुट्टियों को अवश्य ध्यान में रखें।;
Bank Holidays in May 2022: भारतीय रिज़र्व बैंक ने आगामी मई माह के लिए साप्ताहांत के अतिरिक्त अन्य बैंक अवकाश (Bank Closed in May) के लिए सूची सार्वजनिक कर दी है। इस सूची के मुताबिक आगामी मई माह में कुल मिलाकर 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस सूचना के चलते मई माह में कुल मिलाकर 18 दिन ही बैंक कार्य संचालित होंगे।
आगामी मई माह में यदि आप किसी ज़रूरी काम से बैंक (Bank Ki Chuttiyan) जाने की योजना बना रहे हैं तो छुट्टियों को अवश्य ध्यान में रखें। अवकाश की जानकारी लेने और उसे सुनिश्चित करने के बाद ही घर से बैंक के लिए निकलें।
हालांकि सूची में शामिल कई छुट्टियां स्थानीय हैं, यानी वह त्योहार जो किसी विशेष राज्य में ही मनाया जाता है।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी इस सूची के मुताबिक कुछ ऐसे त्योहार भी शामिल होते हैं जो एक विशेष राज्य में ही मनाए जाते हैं। ऐसे में यह छुट्टियां उन राज्यों में दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर 3 मई को घोषित बसव जयंती की छुट्टी सिर्फ कर्नाटक राज्य में राज्य में रहेगी वहीं गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती की छुट्टी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में दी गई है।
देखें मई माह में आरबीआई द्वारा जारी बैंक छुट्टियों की सूची
Bank Holidays in May 2022
1 मई 2022: मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस, रविवार (देश भर में बैंक बंद)
2 मई 2022: महर्षि परशुराम जयंती
3 मई 2022: ईद-उल-फितर, बसव जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022: ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
9 मई 2022: गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई 2022: दूसरे शनिवार की छुट्टी
16 मई 2022: बुद्ध पूर्णिमा
24 मई 2022: काजी नजरूल इस्माल का जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई 2022: चौथे शनिवार की छुट्टी
मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टी की सूची
1 मई 2022: रविवार
8 मई 2022: रविवार
15 मई 2022: रविवार
22 मई 2022: रविवार
29 मई 2022: रविवार