शुभेंदु अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, गार्ड की मौत को लेकर जांच तेज

Bjp विधायक शुभेंदु अधिकारी के पूर्व बॉडीगार्ड सुब्रत चक्रवर्ती की मौत की जांच करने CID की टीम उनके कांथी आवास पर पहुंची.

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-17 17:27 IST

शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची बंगाल की सीआईडी टीम (social media)

भाजपा नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंद्र अधिकारी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। CID टीम एक बार फिर उनके आवास के पास स्थित एक केंद्र पर दबिश देने पहुंची, जहां 3 साल पहले उनके निजी गार्ड की मौत हो गई थी। टीम ने उनके सांसद भाई दिव्येंदु अधिकारी से पूछताछ की।

तीन साल पहले की थी आत्महत्या

 राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान शुभव्रत चक्रवर्ती शुभेंद्र अधिकारी के सुरक्षा में लंबे समय से तैनात थे। बताया जा रहा है कि शुभव्रत ने 13 अक्टूबर 2018 को कथित तौर पर अपनी ही रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली थी। शुभव्रत की पत्नी की शिकायत पर मामले में नए सिरे से प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसकी जांच CID को सौंपा गया। 

पत्नी ने लगाए आरोप

 शुभव्रत की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत के पीछे कोई षड्यंत्र था। जब उनकी मौत हुई थी उस समय शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में परिवहन मंत्री थे। 

Tags:    

Similar News