कोरोना से थोड़ी राहत: 24 घंटे में कम हुए आंकड़े, जल्द ही जंग जीतने की उम्मीद

बीते दिन यानी रविवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। सामने आए कुल मामलों की संख्या 3,66,902 है, जोकि चार लाख से कम है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-05-10 08:50 IST

कोरोना मरीज(फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पूरे देश के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है। बीते दिन यानी रविवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। सामने आए कुल मामलों की संख्या 3,66,902 है, जोकि चार लाख से कम है। साथ ही मौत के आंकड़े भी कुछ हद तक कम हुए हैं। रविवार को 3,751 लोगों ने दम तोड़ा। 

देश में अब तक के सबसे ज्यादा मामले 4,14,554 बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए थे। तो ऐसे में इस दिन से रोजाना मरने वालों की संख्या में भी थोड़ी गिरावट आई है। लेकिन सीएफआर (केस फेटेलिटी रेट) बीते तीन दिन से एक प्रतिशत पर बनी हुई है। वहीं सीएफआर यानी कुल संक्रमितों में से वो संख्या जिनकी वायरस से मौत हुई है। 

बीते हफ्ते से कम हुआ आकड़ा

ऐसे में साप्ताहिक मामलों में गिरावट ये बता रही है कि दूसरी लहर में संक्रमण पीक पर पहुंच चुका है या इसके नजदीक था। इस हफ्ते देश में कुल 27,44,545 मामले सामने आए, जो बीते हफ्ते (26.13 लाख) की अपेक्षा 5 प्रतिशत अधिक था। बीते हफ्ते मामलों में 16 प्रतिशत का उछाल आया था और उससे पहले के हफ्ते में ये उछाल 47 प्रतिशत था।


सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को देश में 27 हजार से अधिक की मौत हुई और कुल 27.4 लाख मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान मौत का आंकड़ा 15 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ा। पहली बार लगातार तीन दिन के दौरान सीएफआर एक प्रतिशत रहा। 3 से 9 मई के बीच कुल 27,243 मरीजों ने अपनी जान गंवाई जबकि इससे पहले के सप्ताह में मौत का आंकड़ा 23,781 था। 

महाराष्ट्र के हाल देखें तो यहां रविवार को संक्रमण के 48,401 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई। जबकि 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 75,849 हो गई। 

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए और अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है।

Tags:    

Similar News