Delhi assembly elections: कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना देंगें... रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान

Delhi assembly elections: यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी ने विवादास्पद बयान दिया है। वे अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये बयान कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिया।;

Report :  Network
Update:2025-01-05 14:08 IST

Ramesh Bidhuri Controversial statement (Pic:Social Media) 

Ramesh Bidhuri Controversial statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का एलान करने वाला है। वहीं बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं। इस बीच दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे प्रियंका गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दे रहे हैं।

इसमें बिधूड़ी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी ने विवादास्पद बयान दिया है। वे अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये बयान कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिया।

जब रमेश बिधूड़ी से इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लालू यादव जी ने हेमा मालिनी के गाल की तरह बिहार की सड़कें बनाने को लेकर बयान दिया था, अगर इनको (कांग्रेस) आज के मेरे इस बयान से दर्द हुआ है तो हेमा जी तो प्रतिष्ठित हीरोइन रही हैं और फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है, जो समाज का दर्पण होता है। लेकिन लालू जी आज कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा, अगर वो बयान गलत थे को कांग्रेस उस पर भी बोले। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही रमेश बिधूड़ी ने इस तरह का विवादास्पद बयान देकर कांग्रेस को मौका दे दिया है। अब कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधेगी। इससे राजनीति गरमाना तय है।  

Tags:    

Similar News