सत्ता में आने का अजब हथकंडा ! आंध्र बीजेपी अध्यक्ष बोले- तुम मुझे एक करोड़ वोट दो, मैं 70 रुपए में दारू दूंगा
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत के राज्यों में जनाधार बढ़ानेको लेकर लंबे समय से जद्दोजहद में जुटी है। इसी क्रम में अब हालिया मगर अजीबोगरीब बयान आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सोमु वीर्राजू का आया है जिन्होंने 'वोटों की कीमत शराब' से लगा दी।
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत के राज्यों में जनाधार बढ़ाने को लेकर लंबे समय से जद्दोजहद में जुटी है। इसी क्रम में अब हालिया मगर अजीबोगरीब बयान आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सोमु वीर्राजू का आया है जिन्होंने 'वोटों की कीमत शराब' से लगा दी। सोमु वीर्राजू ने मंगलवार को विजयवाड़ा में बोलते हुए प्रदेश की जनता से कहा, कि अगर वो उन्हें एक करोड़ वोट दें, तो हम सिर्फ 70 रुपए में शराब मुहैया कराएंगे। अगर हमारे पास और राजस्व बचा होगा, तो सिर्फ 50 रुपए में शराब उपलब्ध कराएंगे।
इसके बाद, अब ये बात उठना लाजमी है कि क्या कोई भी नेता, चाहे वो किसी दल से हो, वोटों की कीमत शराब से लगा सकता है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर अभी किसी राजनीतिक दल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस पर विवाद बढ़ेगा, इसमें कोई शक नहीं है।
शीर्ष नेतृत्व दे सकती है सख्त संदेश
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से दक्षिण के राज्यों में जनाधार बढ़ाने की कोशिशों में जुटी है। इसे लेकर वो अन्य पार्टियों के बागियों को भी पार्टी से जोड़ रही है। पार्टी सारे हथकंडे आजमाकर राज्य की सत्ता में अपना कद बढ़ाना चाहती है। किसी भी रूप में लोगों को पार्टी से जोड़ने के चक्कर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कल ये अजीबोगरीब बयान दे दिया। अब इस मुद्दे पर पार्टी की किरकिरी होना तय है। संभव हे कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सोमु वीर्राजू को कोई सख्त सन्देश दे।
आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सोमु वीर्राजू के इस बयान ने विरोधी दलों को भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का आसान मौका दे दिया है। एक तरफ जहां बीजेपी बिहार में नीतीश सरकार के शराबबंदी के साथ खड़ी दिख रही है वहीं, दक्षिण में खुद उसके नेता वोट के बदले ऐसा प्रलोभन दें, यह पार्टी लाइन के खिलाफ जाता दिखता है।