देश में कोरोना का कहर जारी : 24 घंटे में 3.49 लाख मामले, 2760 लोगों ने गंवाई जान

शनिवार को देश में 3. 49 लाख मामले सामने आए हैं। इसके साथ 2760 लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-04-25 08:45 IST

कॉन्सेप्ट फोटो (सौजन्य से सोशल मीडिया)

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल चुकी है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona virus) से लगातार चौथे दिन देश में 3 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा आंकड़ा दुनिया के किसी देश में देखने को नहीं मिला है। शनिवार को देश में 3. 49 लाख मामले सामने आए हैं। इसके साथ 2760 लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

कोरोना महामारी (Corona epidemic) से देश के आंकड़े काफी भयावह हो गए हैं। आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में देश में 7500 लोगों की मौतें हो चुकी है। इसके साथ कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बताया जा रहा है कि संक्रमण के कुल मामले 1,66,10,481 पर पहुंच गए हैं। इसके साथ सक्रीय मामलों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गए हैं।

शनिवार को कोरोना के देर रात मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3 . 49 लाख नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि इस दौरान 2,760 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 69 लाख से ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि इस मरीजों में से 1 करोड़ 40 लाख 75 हजार से ज्यादा मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से पूरे देश की हालत खराब दिख रही है। आपको बता दें कि मंत्रालय के अनुसार जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, बिहार, नई दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे 12 राज्यों में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन काफी तेजी से फैलता नजर आ रहा है।  

Tags:    

Similar News