Coronavirus: नवरात्रि के पहले दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, जानिए बीते 24 घंटे में कितने केस आए सामने

नवरात्रि के पहले दिन देश में कोरोना के मामलों बढ़ोतरी होने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना मामलों में बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हो गए थे। ;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-07 12:22 IST

कोरोना जांच कराता युवक। (फोटो- न्यूजट्रैक) 

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही थी, जिसके कारण देशवासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग व सरकार को राहत मिली थी। सब ये मान कर चल रहे थे कि कोरोना की विदाई की बेला आ चुकी है, पर नवरात्रि के पहले दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के मामले एक दिन में फिर से 20 हजार के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि 318 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि इस दौरान 24 हजार 602 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई है। बावजूद इसके हालात चिंताजनक हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

भारत में त्योहारी सीजन की शुरू हो चुका है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जाते हैं तो किसी रोज केस कम हो जाते हैं। पिछले सप्ताह कोरोना के नए मामले 15 हजार के नीचे आ गए थे, लेकिन पिछले 3 दिनों से कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। मंगलवार को भी कोरोना के मामले 18 हजार के आसपास थे, लेकिन बुधवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई।

इसी बीच एक राहत की बात है कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब एक्टिव केस सिर्फ 2.44 लाख रह गए हैं। इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल देश में 97.95% है। केरल में कोरोना के मामलों कमी नहीं देखी जा रही है और नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। आंध्र प्रदेश, तेंलगाना, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले पहले से काफी कम हुए हैं। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आज से धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने के आदेश दिए है।

पिछले 24 घंटे का देश का डाटा

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 2,46,687 सक्रिय मामले हैं, जो 203 दिनों में सबसे कम है। वहीं, अब तक 4,49,538 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। तो वहीं पिछले 24 घंटे में 22,431 नए केस सामने आए हैं। 24,602 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। 318 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News