देश में कोरोना से मचा हाहाकार, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

देश में शुक्रवार को 3.46 लाख नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2,600 लोगों की मौत हो गई।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-24 07:16 IST

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया )

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) बेकाबू हो चुकी है। बीते 24 घंटे में देश (India) में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 3.46 लाख नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2,600 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। हालत यह है कि अब अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की किल्लत होने लगी है।

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए मामले सामने आए है जबकि 773 लोगों की मौत हुई है। 74,045 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में अभी एक्टिव केस 6,91,851 हैं, जबकि कुल कोरोना मामले 41,61,676 हो गए हैं।
महाराष्ट्र में अबतक कुल 63,252 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में बीते 24 घंटों में 7,221 नए कोरोना के मामले मिले, तो वहीं 9,541 ठीक हुए हैं और 72 मौतें हुई हैं।

दिल्ली में 348 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना का संकट बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24331 नए केस सामने आए जबकि 348 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 92029 हो गए हैं। दिल्ली में कई अस्पतालों में बेड्स की कमी है तो ऑक्सीजन का कम स्टॉक ने भी चिंता बढ़ा दिया है।

अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
यूपी में टूटा रिकाॅर्ड
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 199 मरीजों की मौत हो गई, तो वहीं कोरोना के रिकार्ड 37,238 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख पार हो चुका है। इससे पहले गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 195 मरीजों की जान गई थी। तो वहीं कोविड-19 के 34,379 नए मामले सामने आए थे।

छत्तीसगढ़ में बिगड़ी हालत

छत्तीसगढ़ में कोरोना कोहराम का कहर जारी है। महामारी रोज नये कीर्तिमान बना रही है। शुक्रवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 17397 नये मामले आये, जबकि 219 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 123479 हो गई है। अब तक कोरोना से 6893 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। यह महामारी में बेहद खतरनाक स्थिति है।

केरल में 28447 नए मामले

केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 28,447 नए केस सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,50,501 तक पहुंच गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। राज्य में इस दौरान कोविड-19 के 5663 मरीजों के ठीक हुए हैं। राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना की जांच कराती वृद्धि महिला (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

राजस्थान में 64 लोगों की मौत 

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 15,398 नए मामले मिले जबकि 64 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या चार लाख 83 हजार 273 हो गई है, तो वहीं अब तक 3453 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अबतक संक्रमित हुए कुल लोगों में से एक लाख 17 हजार 294 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में हालत खराब

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 13590 नए मामले सामने आए जबकि 74 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर चार लाख 72 हजार 785 तक पहुंच गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4937 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ रहे मामले 

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर सात लाख 13 हजार 780 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 59 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 10825 हो गई है।



Tags:    

Similar News