Coronavirus: आज का ताजा कोरोना आकंड़ा, 24 घंटों में 3741 मौतें, इतने संक्रमित मिले
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में 2.40 लाख नए कोरोना केस सामने आए जबकि 3700 से अधिक मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी।
Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस के प्रसार की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटों में देश में ढाई लाख से कम नए कोरोना के मामले सामने आये। हालंकि रोज के मुकाबले में बीते सात दिनों में संक्रमण तीन लाख से कम ही रहा है। इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़ा ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में पिछले 24 घंटे में 2.40 लाख नए कोरोना केस सामने आए जबकि 3700 से अधिक मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी। रविवार तक देश में कुल कोरोना संक्रमित मामले 2,65,30,132 हैं तो वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,34,25,467 रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा एक्टिव मरीज 28,05,399 हैं और अब तक कुल 2,99,266 कोविड मौतें हो चुकी हैं।
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 23, 2021
📍#COVID19 India Tracker
(As on 23 May, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 2,65,30,132
➡️Recovered: 2,34,25,467 (88.30%)👍
➡️Active cases: 28,05,399 (10.57%)
➡️Deaths: 2,99,266 (1.12%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/gq2anUG0Oz
पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी बढ़ा है। हालांकि दक्षिण भारत के कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अभी भी कोरोना थमा नहीं हैं। यहां से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं।
वैक्सीनेशन की किल्लत
केंद्र सरकार से 18 साल से अधिक सभी के वैक्सीनेशन की सुविधा दी है लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण रोक दिया गया है। दिल्ली और मुंबई में तो आज वैक्सीनेशन ठप है। जिसकी वजह कोरोना वैक्सीन की कमी है।
कई राज्यों में लाॅकडाउन बढ़ाः
बताते चलें कि कोरोना संक्रमितों को देखते हुए यूपी सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यहां पर 31 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा। सीएम योगी ने कोरोना चेन तोड़ने के लिए यह फैसला लिया है। इस लॉकडाउन से कोरोना पर तेजी से काबू पाया जा सकता है।
इसके साथ ही केरल में भी लॉकडाउन बढ गया है। यहां पर भी 30 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा। ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके। कोरोना को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। यहां पर 24 मई को लॉकडाउन की अंतिम अवधि था। लेकिन कोरोना को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढा दिया है।