Coronavirus: देश में सबसे घातक रहा मई का महीना, 21 दिन में मिले 71 लाख से ज्यादा मरीज

मई महीने में सिर्फ 21 दिनों में ही भारत में 70 लाख से ज्यादा नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-22 12:55 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo-Social Media)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second wave of Coronavirus) काफी खतरनाक साबित हो रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रोजाना 4 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं। वहीं भारत ने इसी मई महीने में वो दौर भी देखा जब रोजाना 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे।

यही वजह है कि मई को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का सबसे घातक महीना माना जा रहा है। मई में कोरोना के हैरान करने वाले मामले सामने आये। महज 21 दिनों में ही देश में 70 लाख से ज्यादा नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मौत के लिहाज से भी मई के आंकड़े डराने वाले हैं। देश में पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर (Second Wave) ने काफी ज्यादा कहर मचाया है।

मई में अब तक 83,135 लोगों की मौत

भारत में शुक्रवार को मई महीने में संक्रमण का आंकड़ा 70 लाख के आंकड़े को पार कर गया। इस महीने में अब तक 71.3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए। इस दौरान 83 हजार 135 लोगों ने कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवाई। वहीं अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 48 हजार 768 पर था। उस दौरान देश में संक्रमण के कुल 69.4 लाख मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल शुरू हुई कोरोना महामारी में संक्रमण के कुल मामलों का 27 फीसदी से ज्यादा हिस्सा केवल इस महीने यानी मई में ही मिला।

पहली लहर की तुलना में हालात बेहद खराब

गौरतलब है कि देश में पिछले साल सितंबर के महीने में कोरोना वायरस की पहली लहर अपने चरम पर थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक उस दौरान भारत में 26.2 लाख के करीब नए मामले संक्रमित सामने आए थे। जबकि, मरने वालों की संख्या 33.3 हजार पर थी। वहीं, अगस्त 2020 में संक्रमण के 19.9 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28.9 हजार पर था।

वहीं इस साल मई महीने बात करें तो, इस महीने में अब तक हर रोज औसतन 4 हजार मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, इनमें पुरानी मौतों का आंकड़ा भी शामिल है। बीते 24 घंटों में देश में 2 लाख 57 हजार 299 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान 4 हजार 194 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई। हालांकि राहत की बात ये है कि एक दिन में 3 लाख 57 हजार 630 मरीज महामारी को मात देकर घर लौटे।

इस हिसाब से अब भारत में मरीजों की कुल संख्या 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गई है। अब तक 2 लाख 95 हजार 525 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अगर एक्टिव केस की बात करें तो देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 29 लाख 23 हजार 400 है। इस साल मार्च की शुरुआत के बाद कोरोना महामारी ने रफ़्तार पकड़ी थी। 

Tags:    

Similar News