कोरोना से मौतों ने सारे रिकॉर्ड किये ध्वस्त, एक दिन में 6 हजार से ज्यादा लोगों ने गवाईं जान, जानें कैसे बढ़ी संख्या
Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में देशभर में 94 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 6148 लोगों की मौत हुई।;
Coronavirus in India: देश पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत (Covid-19 Death) ने डरा दिया है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 94 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 6148 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा एक रिकॉर्ड। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 52 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि मरने वालों की संख्या में 6148 की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गई है, जबकि 3 लाख 59 हजार 676 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसलिए बढ़ा मौतों का आंकड़ा
देश में कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है। बिहार सरकार के पास जिलों से भेजे जा रहे रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई है और मौत के पुराने मामलों को जोड़ने के बाद बिहार में मृतकों की संख्या करीब 4 हजार बढ़ गई है। राज्य में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है। यदि बिहार के 3,900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। भारत में फिलहाल अब एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख से भी कम होते हुए 11,67,952 ही रह गई है। 60 दिन बाद एक्टिव केसों की संख्या में इतनी कमी आई है।
28 दिन से नए केसों के मुकाबले ज्यादा रिकवर
पिछले 24 घंटों में ही एक्टिव केसों की संख्या में 63,463 की कमी आई है। इसके अलावा ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में नए केसों की संख्या 1 लाख से कम दर्ज की गई है। इतना ही नहीं नए मामलों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा होने का भी यह 28वां दिन है। अब तक देश में कोरोना से 2,76,55,493 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.77% पर पहुंच गया है।